22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेबीएन से सामाजिक नेटवर्किंग बढ़ाने में भी मिलती मदद

जीतो बेंगलूरु नॉर्थ की ओर से आयोजित जेबीएन सिनर्जी कार्यक्रम में चेयरमैन विमल कटारिया ने कहा कि जेबीएन केवल व्यवसायिक प्लेटफार्म नहीं है, बल्कि यह नेटवर्किंग बढ़ाने एवं जैन समाज के परिवारों को आपस में जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। जीतो नॉर्थ के महामंत्री विजय सिंघवी ने कहा कि जेबीएन एक ऐसा मंच है, […]

less than 1 minute read
Google source verification

जीतो बेंगलूरु नॉर्थ की ओर से आयोजित जेबीएन सिनर्जी कार्यक्रम में चेयरमैन विमल कटारिया ने कहा कि जेबीएन केवल व्यवसायिक प्लेटफार्म नहीं है, बल्कि यह नेटवर्किंग बढ़ाने एवं जैन समाज के परिवारों को आपस में जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।

जीतो नॉर्थ के महामंत्री विजय सिंघवी ने कहा कि जेबीएन एक ऐसा मंच है, जहां जैन समाज के लोग एक-दूसरे के साथ व्यवसायिक सहयोग कर सकते हैं। जीतो अपेक्स के मंत्री श्रीपाल बच्छावत ने कहा कि जेबीएन ना सिर्फ जीतो में आने का प्रवेश द्वार है बल्कि व्यक्तित्व निखारने वाली शाखा है। जेबीएन के चेयरमैन कैलाश जैन ने बताया कि यह मंच विशेष रूप से व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है, जहां सदस्य अपने व्यवसाय का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।कार्यक्रम के संयोजक मदन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने व्यापार को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए। सह संयोजक हर्ष चोरडिया ने व्यावसायिक नेटवर्किंग के तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं अच्छा पहनावा, समय की पाबंदी और एक-दूसरे के व्यापार में रुचि लेना व प्रश्न पूछना विषय के बारे में जानकारी प्रदान की। जेबीएन की लीडरशिप टीम के तुषार एवं मनोज ने जेबीएन के उद्देश्यों से रूबरू कराया। जेबीएन सिनर्जी के लीडरशिप टीम में निशांत जैन, विकेश शाह एवम विकास मेहता को मनोनीत किया गया।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के जाप और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर जेबीएन के मंत्री अजय जैन, सिद्धार्थ जैन, जीतो नॉर्थ के वाइस चेयरमैन दिनेश बाफना, नेमीचंद दलाल, मंत्री पंकज बालर, नितेश गांधी, राकेश पोखरणा, अरविंद टपरावत, जीतो साउथ से महामंत्री नितिन लूनिया, जेबीएन संयोजक विजय मेहता एवं ललित बागरेचा आदि मौजूद थे ।