बेंगलूरु. कन्नड़ साहित्य परिषद के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में उत्तर कर्नाटक तथा कल्याण कर्नाटक के कई दावेदार सामने आ रहे हैं। 9 मई को इस बात का फैसला होगा कि परिषद की कमान इस बार किसके हाथ में होगी। चुनाव में क्षेत्रवाद और राजनीति उत्तर कर्नाटक के बेलगावी, हावेरी, धारवाड़ के अलावा कल्याण कर्नाटक के बीदर, रायचूरु, कलबुर्गी, कोप्पल, यादगिर, बल्लारी के 15 से अधिक प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश कर क्षेत्रवाद को हवा दे दी है। इस बार दावेदारों में पूर्व अध्यक्ष शेखरगौड़ा वाली पाटिल तथा पूर्व सचिव संगमेश प्रमुख हैं। उनका दावा है कि अभी तक अध्यक्ष पद पर 80 फीसदी प्रत्याशी बेंगलूरु तथा मैसूर से चुने जाते रहे हैं। इस बार यह पद उत्तर-कर्नाटक या कल्याण कर्नाटक को मिलना चाहिए। हालांकि यह चुनाव दलगत राजनीति से परे होते हैं लेकिन उत्तर-कर्नाटक तथा कल्याण-कर्नाटक के प्रत्याशियों को कई राजनेताओं का परोक्ष समर्थन भी मिल रहा है। मतदाताओं की संख्या बढ़ी इस बार मैसूरु, मंड्या, हासन, बेंगलूरु शहर तथा ग्रामीण जिलों से भी बड़ी संख्या में नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। हर प्रत्याशी चुनाव पर 10 से 15 लाख रुपए खर्च करने को तैयार है। इस बार राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्र होने के कारण ज्यादा मतदान होने की संभावना है।