कर्नाटक में शनिवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.26 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 2.34 फीसदी दर्ज की गई। रिकवरी दर 98.48 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.27 फीसदी है
बेंगलूरु. कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोविड के 213 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से उबरे 370 लोगों को छुट्टी मिली। अभी तक संक्रमित कुल 29,93,152 लोगों में से 29,48,053 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। 7,096 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में कोविड से कुल 38,174 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से पांच मौतों की पुष्टि शनिवार को हुई।
प्रदेश में शनिवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.26 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 2.34 फीसदी दर्ज की गई। रिकवरी दर 98.48 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.27 फीसदी है।
शहर में 6000 से कम हुए एक्टिव मामले
213 नए मरीजों में से 134 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। कुल 12,54,920 संक्रमितों में से 12,32,752 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में कोविड से कुल 16,322 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से दो मौतों की पुष्टि शनिवार को हुई। 5,845 मरीजों का उपचार जारी है।
मैसूरु जिले में 17, दक्षिण कन्नड़ जिले में 12 और तुमकूरु जिले में नौ नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 14,657 रैपिड एंटीजन और 65,433 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 80,090 नए सैंपल जांचे।
प्रदेश में शनिवार शाम 3.30 बजे तक 2,36784 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या सात करोड़ के पार हो गई।