विद्यार्थियों को ऑनलाइन मिलेगी कोचिंग
बेंगलूरु. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तैयारी के लिए छात्रों को एक ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को 'गेट सीईटी गो' (‘GetCETGo’ platform) प्लेटफॉर्म लांच किया।
मुख्यमंत्री बी एस येडियूरप्पा ने बेंगलूरु में विशेष ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफार्म का उद्घाटन किया।
ऑनलाइन प्लेटफार्म शुरू करते हुए सीएम बीएस येडियूरप्पा (Chief Minister B S Yediyurappa) ने कहा कि पिछले साल हमने केवल सीईटी और एनईईटी कोचिंग पर ध्यान केंद्रित किया था। लेकिन इस साल हमने जेईई परीक्षा के लिए भी कोचिंग शामिल की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को इस सुविधा का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पहल एक गरीब सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई है। कोचिंग के साथ-साथ विद्यार्थी प्रबंधन प्रणाली सीखने की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
आगामी शैक्षणिक वर्ष से मिलेगी कोचिंग
इस पहल के बारे में बताते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. अश्वथ नारायण ने कहा कि 'गेट सीईटी गो' ऑनलाइन कोचिंग आगामी शैक्षणिक वर्ष से कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) द्वारा वर्ष भर उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को आईआईटी में लाने में मदद करने के उद्देश्य से हम यह कदम उठा रहे हैं। यह निश्चित रूप से जेईई और एनईईटी परीक्षाओं में अधिक रैंक हासिल करने में कर्नाटक के विद्यार्थियों की मदद करेगा।