- आसिफ नूरुल्ला को अपने बेटे की तरह मानते थे। नूरुल्ला को पता था कि उसके मालिक आसिफ के पास ढेर सारी दौलत है
आर.टी.नगर पुलिस नें मालिक से रुपए ऐंठने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण का नाटक करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान बिहार के नूरुल्ला हसन (26) अबूबक्कर (27) और अली रजा (25) के तौर पर की गई है। तीनों कावलबैरासन्द्र निवासी आसिफ हबीब की फैक्ट्री में काम करते थे।
आसिफ नूरुल्ला को अपने बेटे की तरह मानते थे। नूरुल्ला को पता था कि उसके मालिक आसिफ के पास ढेर सारी दौलत है। रुपए एंठने के उद्देश्य से उसने अपने दो साथियों को शामिल कर योजना बनाई। नुरुल्ला और उसके दोस्त कैब में मन्ड्या गए थे। नरूल्ला ने आसिफ को कॉल करके बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसकी रिहाई के लिए अपहर्ता 2 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। अगर फिरौती नहीं दी गई तो उसकी हत्या करने की धमकी दी है।
आसिफ ने इस बात पर विश्वास कर दो लाख रुफए एक बैंक खाते में जा किए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच करने पर पता चला कि खाता नूरुल्ला के नाम था पुलिस ने नूरुल्ला से आए कॉल के लोकेशन का पता लगाया। तीनों आरोपियों को मंड्या जिले बन्नूर गांव से गिरफ्तार किया।