
कर्नाटक : सांसद ने कर्ज चुकाने की अवधि बढ़ाने, ब्याज कम करने की अपील की
बेंगलूरु @ पत्रिका. सांसद बीवाई राघवेंद्र (BY Raghavendra) ने केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman से तटीय कर्नाटक के काजू उद्योग के सामने आने वाले मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने की अपील की है। राघवेंद्र ने गुरुवार को New Delhi में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और एक अपील सौंपी।
उन्होंने मंत्री का ध्यान उद्योग पर पड़ने वाले दो इएमआइ भार की ओर आकर्षित किया। राघवेंद्र ने उल्लेख किया है कि तटीय कर्नाटक काजू उद्योग का केंद्र है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है। हालांकि, covid pandemic फैलने के बाद इकाइयों को ऋण चुकाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कम गुणवत्ता वाले कच्चे काजू के आयात ने भी उद्योग को और संकट में डाल दिया है। कार्यशील पूंजी सावधि ऋण का पुनर्भुगतान कम-से-कम 18 महीने के लिए निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुनर्भुगतान अवधि और गारंटीकृत आपातकालीन क्रेडिट लाइन को इएमआइ के पुनर्भुगतान के अंत तक बढ़ाया जाना चाहिए। कार्यशील पूंजी पर ब्याज दर कम की जानी चाहिए।
Published on:
11 Aug 2023 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
