वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों ने जो पग मार्क दिखाए, वह एक कुत्ते के निकले
वन विभाग को नाइस रोड के पास चिक्कटोगुर में लक्ष्मी देवी मंदिर के निकट एक घर के बगल में देखे गए Leopard का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। यहां तक की उसके Pug Mark भी नहीं दिखे हैं। सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में भी तेंदुआ कैद नहीं हुआ है। ऐसे में इस क्षेत्र में तेंदुए के होने की संभावना कम है। इसके बावजूद वन विभाग की टीम सतर्कता से निगरानी बनाए हुए है।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों ने जो पग मार्क दिखाए, वह एक कुत्ते के निकले। मुख्य वन संरक्षक एस. एस. लिंगराज के अनुसार इलाके में तेंदुआ नहीं है। लोगों ने जिस क्षेत्र में तेंदुआ देखने का दावा किया है, वह राष्ट्रीय बन्नेरघट्टा उद्यान, बीएम कवल और तुराहल्ली आरक्षित वनों के करीब है। संभव है कि तेंदुआ कहीं और चला गया हो। फिर भी गश्त की जाएगी और जरूरत पड़ी, तो पिंजरा भी रखा जाएगा।
तेंदुए के आतंक से ग्रामीण परेशान
मंड्या. शहर के समीप उपरणहल्ली गांव के आस-पास करीब एक सप्ताह से तेंदुआ नजर आने पर ग्रामीण भयभीत हैं। तेंदुए के भय से ग्रामीण खेतों में जाने से डर रहे हैं। तेंदुए ने किशनप्पा की पशु कोठरी में आकर गाय के बछड़े को निवाला बनाया है। ग्रामीणों ने वनविभाग को सूचना देने पर तेंदुए को पकड़ने का भरोसा दिया है। तेंदुए से मवेशियों को बचाने के लिए ग्रामीण रातभर जागकर निगरानी कर रहे हैं।