कावेरी जल बंटवारा मसले पर शुक्रवार को तमिलनाडु बंद को देखते हुए राज्य पुलिस ने कर्नाटक-तमिलनाडु की सीमा के विभिन्न हिस्सों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बेंगलूरु, मैसूरु, चामराजनगर, कोलार से जुड़ी दोनों राज्यों की सीमा की आठ से अधिक चौकियों पर भारी संख्या में पुलिस व सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सीमा पर कड़ी चौकसी के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ऐसे यात्रियों को सीमा पार करने के लिए चार किमी से अधिक की दूरी पैदल तय करनी पड़ी। दोनों तरफ से आने- जाने वाली बसों को दोनों राज्यों की सीमा पर ही रोक दिया गया।