19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक-तमिलनाडु की सीमा पर रही कड़ी सुरक्षा

कावेरी जल बंटवारा मसले पर शुक्रवार को तमिलनाडु बंद को देखते हुए राज्य पुलिस ने कर्नाटक-तमिलनाडु की सीमा के विभिन्न हिस्सों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Sep 17, 2016

bangalore news

bangalore news

बेंगलूरु.
कावेरी जल बंटवारा मसले पर शुक्रवार को तमिलनाडु बंद को देखते हुए राज्य पुलिस ने कर्नाटक-तमिलनाडु की सीमा के विभिन्न हिस्सों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बेंगलूरु, मैसूरु, चामराजनगर, कोलार से जुड़ी दोनों राज्यों की सीमा की आठ से अधिक चौकियों पर भारी संख्या में पुलिस व सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सीमा पर कड़ी चौकसी के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ऐसे यात्रियों को सीमा पार करने के लिए चार किमी से अधिक की दूरी पैदल तय करनी पड़ी। दोनों तरफ से आने- जाने वाली बसों को दोनों राज्यों की सीमा पर ही रोक दिया गया।


दरअसल, तमिलनाडु के होसूर तथा बेंगलूरु के हजारों लोग सीमा के उस पार और इस पार काम पर जाने के लिए प्रतिदिन बस का सहारा लेते हैं। ऐसे लोगों को काफी दूर तक पैदल ही चलना पड़ा या फिर वैकल्पिक साधनों से कार्यस्थल पहुंचे। कुछ हैवी ड्यूटी ट्रकों को होसूर-बेंगलूरु रोड से जाने की अनुमति दी गई। अन्य स्थानों पर मालवाहक वाहनों को अपनी-अपनी सीमा में रुकना पड़ा। उन्हें एहतियात के तौर पर सीमा प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

केन्द्रीय रेंज के आईजीपी सीमंत कुमार सिंह ने अत्तिबेले सीमा पर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। सात सीमा चौकियों पर कड़ी सुरक्षा की गई है। चामराजनगर से मिली जानकारी के अनुसार कावेरी विवाद को लेकर तमिलनाडु बंद के कारण तमिलनाडु की सीमा पर सुरक्षा कड़ी की गई है।

पुलिस के अनुसार शहर के तमिलभाषी लोगों की घनी आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों राज्यों की सीमा पर वाहनों का आना-जाना बंद रहा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेपिड एक्शन फोर्स तथा अद्र्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं।

तमिलनाडु की सरकारी बसों ने राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं किया। बेंगलूरु व होसूर के बीच चलने वाली केएसआरटीसी की बसों को अत्तिबेले में ही रोक दिया गया। दोनों राज्यों की सीमा से गुजरने वाली बसों का परिचालन तीन दिन तक स्थगित कर दिया गया है।