
- पहले 50 स्थानों में कार्तिक के अलावा कर्नाटक का और कोई परीक्षार्थी जगह नहीं बना सका
बेंगलूरु. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET - एनइइटी) के नतीजे घोषित कर दिए। ऑल इंडिया रैंक (एआइआर) नौ के साथ कार्तिक रेड्डी ने प्रदेश में टॉप किया।
पहले 50 स्थानों में कार्तिक के अलावा कर्नाटक का और कोई परीक्षार्थी जगह नहीं बना सका। वी.वी. अनुराग ने एआइआर 147, वरुण वी. ने एआरआर 375, आशीष विद्यादीप एस. ने एआरआर 399, चिराग एस. राव ने एआरआर 450 और मोहम्मद एस. ने एआइआर 491 हासिल किया।
कर्नाटक के करीब 1.19 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए
परीक्षा (National Eligibility-cum-Entrance Test ) का आयोजन तीन मई को होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे 26 जुलाई के लिए स्थगित किया गया। इस दिन भी परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी। परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई। कर्नाटक के करीब 1.19 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा परीक्षार्थी कर्नाटक से रहे।
Updated on:
18 Oct 2020 09:48 am
Published on:
18 Oct 2020 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
