बैंगलोर

जूम नहीं केएसओयू कनेक्ट का इस्तमाल करेगा विवि

सेवाओं का इस्तमाल नहीं करने का सुझाव

less than 1 minute read
Apr 21, 2020
Video calling Zoom App

गृह मंत्रालय ने सुरक्षा जोखिम का हवाला देते हुए जूम की सेवाओं का इस्तमाल नहीं करने का सुझाव दिया

मैसूरु. स्टूडेंट ऐप जारी करने के बाद कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय (Karnataka State Open University- केएसओयू) ने केएसओयू कनेक्ट नामक (KSOU-CONNECT) खुद के विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग (Video Conferencing) ऐप की घोषणा की है। केएसओयू अब जूम ऐप की जगह इसी ऐप का इस्तमाल करेगा।

गृह मंत्रालय (HOME MINISTRY) ने सुरक्षा जोखिम का हवाला देते हुए जूम की सेवाओं का इस्तमाल नहीं करने का सुझाव दिया है। जिसके बाद कर्नाटक उच्च शिक्षा विभाग (Karnataka Higher Education Department) ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को दिशा-निर्देश जारी कर जूम ऐप से दूर रहने के लिए कहा है। कुलपति प्रो. एस. विद्या शंकर ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन व विडियो कॉलिंग आदि सुविधाओं के लिए केएसओयू खुद के ऐप का इस्तमाल करेगा। अन्य उच्च शिक्षण संस्थान भी इस ऐप का इस्तमाल कर सकते हैं।

Published on:
21 Apr 2020 12:16 am
Also Read
View All

अगली खबर