बैंगलोर

केएसआरटीसी ने किया अनुराग व उसके माता-पिता का सम्मान

आईएएस परीक्षा में अनुराग ने 569रेंक हासिल की

less than 1 minute read
Jun 23, 2022
केएसआरटीसी ने किया अनुराग व उसके माता-पिता का सम्मान

बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) प्रबंधन ने बुधवार को आयोजित समारोह में निगम के अध्यक्ष व विधायक एम चन्द्रप्पा, प्रबंध निदेशक अंबु कुमार भासे व अन्य अधिकारियों ने भारतीय प्रशासिकन सेवा परीक्षा में 569 रेंक हासिल करने वाले अनुराग धारू व उनके माता-पिता का सम्मान किया। भारतीय प्रशासिनक सेवा में चयनिक अनुराग धारू के पिता माणिक राव केएसआरटीसी में चालक हैं। अनुराग ने अपने पिता के सपने को साकार किया है।
इस अवसर पर निगम के अध्यक्ष व विधायक एम. चंद्रप्पा ने कहा कि हमारे ड्राइवर दिन में कड़ी मेहनत कर बसें चला रहे हैं। अनुराग के पिता माणिक राव और माता काशीबाई को अनंत बधाई।
प्रबंध निदेशक अंबुकुमार भासे ने कहा,"भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) कई लोगों का सपना है, लेकिन यह निरंतर अनुशासन, परिश्रम और निरंतर सीखने का अभ्यास है। हमारे ड्राइवर के बेटे द्वारा अर्जित की गई यह उपलब्धि हमारे निगम के लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि आप समाज के लिए एक आदर्श हैं और इस उपलब्धि के लिए आपके पिता और माता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर निदेशक सुरक्षा व सतर्कता डॉ. नवीन भट्ट याई सहित निगक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हैंडल टू लाइफ का प्रशिक्षण दिया
बेंगलूरु. जेसीआई बेंगलूरु गार्डन सिटी द्वारा एनएलपी अ वे टू हैंडल लाइफ का एक दिवसीय जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम अरिहंत कॉलेज में आयोजित किया गया। प्रशिक्षक सुमैया सुल्ताना-लर्निंग डिजाइन एक्सपर्ट ने कार्यक्रम मेें प्रशिक्षण दिया। उपाध्यक्ष व्यक्तिगत विकास-साक्षी गांधी, संचालक भावेश पोरवाल, कार्य निर्देशक श्रीपाल जैन, जेसीआई अध्यक्ष अभिषेक जैन, तत्कालीन पूर्व अध्यक्ष मितेश लूनिया, सचिव हितेश सोनिगरा, कोषाध्यक्ष कार्तिक सोनिगरा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Published on:
23 Jun 2022 07:25 am
Also Read
View All

अगली खबर