14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुमारस्वामी को मिली अस्पताल से छुट्टी, बोले-मुझे तीसरा जन्म मिला

कहा-स्ट्रोक व लकवे के लक्षण हल्के में न लें

less than 1 minute read
Google source verification
कुमारस्वामी को मिली अस्पताल से छुट्टी, बोले-मुझे तीसरा जन्म मिला

कुमारस्वामी को मिली अस्पताल से छुट्टी, बोले-मुझे तीसरा जन्म मिला

पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल-एस के नेता एच. डी. कुमारस्वामी (63) को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कमजोरी और बेचैनी की शिकायत के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

H. D. Kumaraswamy ने रविवार को अस्पताल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि उन्हें स्ट्रोक आया था। उन्होंने लोगों से स्ट्रोक और लकवा के लक्षणों को गंभीरता से लेने और समय रहते उपचार कराने की सलाह दी। चिकित्सकों के अनुसार कुमारस्वामी को स्ट्रोक आया था और अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। कुमारस्वामी ने बताया कि 30 अगस्त की सुबह वे करीब दो बजे उठ गए। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इसके बाद उन्होंने फौरन अपने बहनोई और जयदेव हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ. सी. एन. मंजुनाथ को फोन किया और बाद में एक न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह पर वे अस्पताल में भर्ती हुए।

गोल्डन ऑवर

निम्हांस के पूर्व निदेशक व कुमारस्वामी का उपचार करने वाले न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पी. सतीश चंद्र ने कहा कि अगर बाजू में ताकत कम हो, तुतलाने या हकलाहट होने लगे, आंखों में दिक्कत हो, चेहरे पर बदलाव हो तो बिना समय बर्बाद किए अस्पताल पहुंचें। मरीज को Golden Hour यानी तीन घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचना चाहिए। इसके बाद हमें अन्य काम शुरू करने के लिए एक घंटे का समय मिलता है।