बैंगलोर

लाडनूं, चाडवास, सुजानगढ़ और राजलदेसर ने जीते मैच

राजस्थान परिषद क्रिकेट लीग 5

2 min read
Nov 08, 2022
लाडनूं, चाडवास, सुजानगढ़ और राजलदेसर ने जीते मैच

बेंगलूरु. राजस्थान परिषद की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता आरपीसीएल 5 के द्वितीय दिन चार मैचों का आयोजन हुआ। राजस्थान परिषद के अध्यक्ष बालचंद चिंडालिया ने सभी का स्वागत किया। मीडिया प्रभारी दिनेश मरोठी के बताया कि दिन का प्रथम मैच चूरू सुपर किंग एवं माइटी सुजानगढ़ के बीच हुआ, जिसमें चूरू सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 63 रन बनाए। जवाब में माइटी सुजानगढ़ ने मैन ऑफ द मैच सौरभ नाहटा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 4 विकेट से मैच जीत लिया।
द्वित्तीय मैच में बीदासर बाजीगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल के 34 रनों के सहयोग से 6 विकेट खोकर 92 रन बनाए। जवाब में मैन ऑफ द मैच राकेश सेठिया के नाबाद 41 रन एवं सचिन चुराणा के 30 रनों की बदौलत 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। तीसरा मैच राइजिंग चाड़वास और सरदारशहर स्टार्स के बीच हुआ, जिसमें राइजिंग चाड़वास ने मैन ऑफ द मैच विशाल पटावरी के ताबड़तोड़ 45 रनों की बदौलत 115 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सरदारशहर स्टार्स की टीम 6 विकेट पर 81 रन ही बना सकी। चौथा मैच गुरु पुनवानी गंगाशहर एवं लाडनू रो हीरो के बीच हुआ जिसमें जिया जैन के नाबाद 51 रनों की बदौलत गंगाशहर की टीम ने 88 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लाडनूं टीम ने कप्तान सिद्धार्थ डोसी के ऑलराउंड प्रदर्शन 37 रन और 2 विकेट एवं हर्षित दुगड़ के 31 रनों की बदौलत 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। प्रत्येक मैच के बाद अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन हुआ। मैन ऑफ द मैच एवं छक्के लगाने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।अंतिम मैच के पश्चात लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को उपहार प्रदान किए गए। दिन भर चले इस टूर्नामेंट में आरपीसीएल चेयरमैन विक्रम श्रीमाल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। मंत्री प्रदीप बैद ने आभार जताया।

Published on:
08 Nov 2022 02:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर