28 सितंबर को संभालेंगे पदभार
बेंगलूरु. फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफकेसीसीआई ) के शुक्रवार को संपन्न चुनाव में रमेशचंद्र लाहोटी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। एफकेसीसीआई के 106 वर्ष के इतिहास में पहली बार उत्तर भारतीय व्यक्ति अध्यक्ष चुना गया है। लाहोटी 28 सितंबर को अध्यक्षीय पदभार ग्रहण करेंगे। लाहोटी वर्तमान में एफकेसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। एफकेसीसीआई में समस्त कर्नाटक प्रदेश के 400 से अधिक संस्थाएं आती हैं।व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण ही प्राथमिकता: लाहोटी
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाहोटी ने पत्रिका से विशेष बातचीत में कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता व्यापारियों एवं उद्यमियों को जीएसटी, आयकर एवं अन्य समस्याओं से राहत दिलाना रहेगा। उन्होंने कहा कि आयकर की सीमा बढ़ाने के लिए वे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से पक्ष रखेंगे ताकि व्यापारियों एवं उद्यमियों को राहत मिल सके वहीं, जीएसटी सरलीकरण के लिए राज्य एवं केंद्रीय जीएसटी काउंसिल को भी व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य में कमर्शियल बिजली की दरें बढ़ने से उद्यमी एवं व्यापारी परेशान हैं। उम्मीद है व्यापारियों एवं उद्यमियों के हित में सरकार नरम रुख अपनाएगी।
इस अवसर पर एफकेसीसीआई के निदेशक एवं एसोसिएशन कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन पहाड़ सिंह राजपुरोहित ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र लाहोटी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में एफकेसीसीआई व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष पूरी मजबूती से रखेगा और उनका समाधान भी कराएगा।