बैंगलोर

जैन मिशन ट्रस्ट के तीसरे ब्लॉक का शिलान्यास

एक साल में 25 हजार से अधिक ने लिया लाभ

2 min read
Jun 02, 2022
जैन मिशन ट्रस्ट के तीसरे ब्लॉक का शिलान्यास

बेंगलूरु.जैन मिशन ट्रस्ट के अंतर्गत जैन मिशन अस्पताल में बुधवार को तीसरे ब्लॉक का भामाशाहों ने शिलान्यास एवं भूमि पूजा किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र मरडिया ने लोगों का स्वागत किया। अस्पताल के चेयरमैन डॉ.नरपत सोलंकी ने गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिक्कबल्लापुर के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि बेंगलूरु व आसपास के के लोगो को भी इसका लाभ मिल रहा है। अस्पताल के प्रांगण में एमआरआई, सीटी स्कैन, डाइयग्नास्टिक सेंटर, आयुर्वेदिक सेंटर एवं कैम्प सेन्टर जैसी अनेक सेवाएं आम जनता को उपलब्ध हो सकेंगी।
ट्रस्ट की ओर से घेवरचंद,चुन्नीलाल सुराणा परिवार व टीम प्रोजेक्ट दृष्टि के सभी कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि अगर सुराणा परिवार का सहयोग न मिलता तो शायद प्रोजेक्ट दृष्टि नहीं बनती व प्रोजेक्ट दृष्टि अगर न होती तो आज जो अस्पताल चिक्कबल्लापुर में बना है वह शायद नहीं होता। जैन मिशन ट्रस्ट का एक मात्र उद्देश्य है कि हर किसी को उचित दाम में गुणवत्ता वाला इलाज मिले।

डॉ. सोलंकी ने कहा कि अस्पताल में करीब 100 बिस्तर वाला वार्ड बन कर सेवा के लिए तैयार है। चिक्कबल्लापुर में इस तरह का पहला अस्पताल है। अब इस अस्पताल में घुटनों के प्रत्यारोपण भी किया जा रहा है। बहुत ही कम समय मे इस अस्पताल में अब तक करीब 25000 से ज्यादा मरीजों ने लाभ लिया है। तीसरे ब्लॉक के दानवीर भंवरीदेवी घेवरचंद सुराणा परिवार, रणजीतमल, जितेंद्रकुमार, आगम कानूंगा परिवार एवं शांतिदेवी ईश्वरनाथ मल्होत्रा परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पास में 20 हजार वर्ग फीट में 3 अलग-अलग ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव रखा है।

Published on:
02 Jun 2022 07:44 am
Also Read
View All

अगली खबर