बैंगलोर

कार्यशाला में सीखे वीडियो एडिटिंग, कंटेंट तैयार करने के गुर

तेरापंथ किशोर मंडल, राजाजीनगर की ओर से ओटीआर-ओब्लिवियन के सहयोग से तेरापंथ सभा भवन में आयोजित लिटलैब मोबाइल कंटेंट क्रिएशन कार्यशाला में मंडल के सदस्य व ट्रेनर आर्यन गोलेच्छा ने प्रतिभागियों को मोबाइल से वीडियो एडिटिंग, कंटेंट तैयार करने आदि के गुर सिखाए। इसके अलावा फोटो के एंगल, कैमरे को सेट करने और विभिन्न प्रकार […]

less than 1 minute read
Mar 20, 2025

तेरापंथ किशोर मंडल, राजाजीनगर की ओर से ओटीआर-ओब्लिवियन के सहयोग से तेरापंथ सभा भवन में आयोजित लिटलैब मोबाइल कंटेंट क्रिएशन कार्यशाला में मंडल के सदस्य व ट्रेनर आर्यन गोलेच्छा ने प्रतिभागियों को मोबाइल से वीडियो एडिटिंग, कंटेंट तैयार करने आदि के गुर सिखाए। इसके अलावा फोटो के एंगल, कैमरे को सेट करने और विभिन्न प्रकार के टूल्स को उपयोग करने के तरीके सिखाए। सभी ग्रुप को प्रोडक्शन टीम के हिसाब से डायरेक्टर, एडिटर, स्क्रिप्ट राइटर आदि रोल देकर वीडियो प्रोड्यूस करने का टेस्ट दिया गया, जिसमें तीन ग्रुप ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया, अनिमेष चौधरी एवं किशोर मंडल से कार्यक्रम के सह संयोजक भुवन कटारिया आदि मौजूद थे। मंच संचालन एवं आभार तेयुप मंत्री जयंतीलाल गांधी ने किया।

Updated on:
21 Mar 2025 10:41 am
Published on:
20 Mar 2025 08:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर