17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएमवीटी रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर लिफ्ट की सुविधा

एसएमवीटी रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर लिफ्ट की सुविधा

2 min read
Google source verification
एसएमवीटी रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर लिफ्ट की सुविधा

एसएमवीटी रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर लिफ्ट की सुविधा

सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल (एसएमवीटी) बेंगलुरु रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3, 4/5 और 6/7 पर यात्रियों के लिए बुधवार को तीन लिफ्ट शुरू की गईं। बेंगलूरु मध्य के सांसद पी.सी.मोहन भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सांसद ने लिफ्ट का उद्घाटन कर्मचारियों से कराने का सुझाव दिया। सांसद के इस सुझाव पर रेलवे ने हाउस कीपिंग स्टाफ शांति और पार्वती, पोर्टर्स एस. गिरीश, जगदीश, नरसिम्हैया, सदाशिवम के साथ अन्य सहकर्मियों ने रिबन काटकर लिफ्ट का उद्घाटन कराया।
बाद में सांसद ने एसएमवीटी बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर किए जाने वाले प्रस्तावित सुधारों के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक योगेश मोहन और मुख्य परियोजना प्रबंधक गुल अशफाक अहमद के साथ चर्चा की।
एसएमवीटी स्टेशन पर 80.62 लाख रुपए की लागत से लिफ्ट स्थापित की गई हैं। प्रत्येक लिफ्ट की क्षमता 20 व्यक्तियों को ले जाने की है। काम शुरू होने की तारीख से तीन महीने के भीतर लिफ्टें चालू कर दी गईं। इन लिफ्टों की स्थापना एसएमवीटी बेंगलूरु स्टेशन के यात्रियों की बढ़ती मांग और यात्रियों को रेलवे स्टेशन में विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करने के प्रयास के रूप में की गई। लिफ्टों को रणनीतिक रूप से स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों, कॉन्कोर्स क्षेत्र और प्रवेश/निकास को जोडऩे के लिए रखा गया है। यह इंटरकनेक्टेड डिजाइन यह सुनिश्चित करता है कि यात्री स्टेशन के विभिन्न हिस्सों के बीच निर्बाध रूप से आ-जा सकें। इससे यात्रा का समय और भीड़ काफी कम हो जाएगी। इन्हें केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की तकनीकी विशिष्टताओं के अनुसार डिजाइन किया गया है। जॉनसन इंडिया प्रा. लिमिटेड और दक्षिण पश्चिम रेलवे ने संयुक्त रूप से इन लिफ्टों का परीक्षण और चालू किया है। कर्नाटक सरकार के विद्युत निरीक्षणालय ने लिफ्टों का निरीक्षण किया है और सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी किए हैं। स्टेशन में इन लिफ्टों का प्रावधान यात्रियों की सुविधा और पहुंच में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ये लिफ्ट यात्रियों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता वाले यात्रियों के समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएंगी।