27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल ने सीइटी मॉडल का किया अध्ययन

कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रणाली लागू करने वाला पहला राज्य था। इस मॉडल का अध्ययन करने के लिए महाराष्ट्र का प्रतिनिधिमंडल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है।

less than 1 minute read
Google source verification
exam cet

file photo

महाराष्ट्र सरकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष समीर कुमार विश्वास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण karnataka Examination Authority (केइए) का दौरा किया और वहां की परीक्षा exam प्रणाली तथा लागू किए गए सुधारों का अध्ययन किया।

केइए के कार्यकारी निदेशक एच. प्रसन्ना और प्रशासनिक अधिकारी इस्लाहुद्दीन गडयाल ने प्रतिनिधिमंडल को केइए में पारदर्शिता और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए किए गए विभिन्न सुधार उपायों का विवरण देते हुए एक प्रस्तुति दी।

प्रवेश परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से आयोजित करने और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया पर व्यापक चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल को कदाचार को रोकने के लिए शुरू किए गए सुधारों के बारे में भी जानकारी दी गई।

प्रसन्ना ने बताया कि महाराष्ट्र टीम ने ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज सत्यापन, चेहरे की पहचान तकनीक सहित वेबकास्टिंग और इंजीनियरिंग एवं मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए एक साथ सीट आवंटन प्रक्रिया की सराहना की।

कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रणाली लागू करने वाला पहला राज्य था। इस मॉडल का अध्ययन करने के लिए महाराष्ट्र का प्रतिनिधिमंडल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है। इस अवसर पर महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल के आयुक्त और एडमिशन रेगुलेटरी अथॉरिटी के सदस्य सचिव दिलीप सरदेसाई भी उपस्थित थे।