7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता को बनाएं दैनिक जीवन का हिस्सा : महापौर

स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिक प्रतिक्रियाएं देने की अपील

less than 1 minute read
Google source verification
स्वच्छता को बनाएं दैनिक जीवन का हिस्सा : महापौर

स्वच्छता को बनाएं दैनिक जीवन का हिस्सा : महापौर

बेंगलूरु. महापौर एम.गौतम कुमार ने कहा कि बेंगलूरु को स्वच्छ रखने के लिए नागरिको में हमेशा दिलचस्पी होनी चाहिए। केवल स्वच्छ भारत अभियान-2020 तक ही यह सीमित नहीं होना चाहिए। उन्होंने शनिवार को कब्बनपार्क के पास बीबीएमपी और कर्मचारियों के एक संघ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान—2020 में नागरिकों की भागीदारी को लेकर आयोजित जागरुकता अभियान का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को पहला रैंक प्राप्त दिलाने के साथ ही दैनिक जीवन में शहर को स्वच्छ बनाए रखने की हमारी दिलचस्पी हमेशा होनी चाहिए। शहर को कचरा मुक्त करने के लिए बीबीएमपी ने कई अभियान चलाए हैं। अगर नागरिकों को कहीं कचरे का ढेर दिखे तो वे बीबीएमपी कंट्रोल रूम में कॉल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण अभियान में नगारिक प्रतिक्रियाएं प्रमुख होती है। अभी तक 40 हजार लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। अधिक संख्या में प्रतिक्रियाएं देने से ही अधिक अंक प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर आयुक्त बी.एच.अनिल कुमार, विशेष आयुक्त (कचरा निस्तारण) रणदीप, नेता प्रतिपक्ष अब्ब्दुल वाजिद, संयुक्त आयुक्त बालशेखर, पल्लवी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।