बनशंकरी डिपो का किया निरीक्षण
बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की प्रबंध निदेशक जी.सत्यवती ने शनिवार को निगम के बनशंकरी डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने यूनिट की साफ-सफाई और यूनिट स्टाफ द्वारा बनाए गए छोटे गार्डन की सराहना की। उन्होंने कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से समस्याएं सुनी और अधिकारियों को शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
बाद में बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की प्रबंध निदेशक ने बनशंकरी से कोननकुंटे मार्ग पर चलने वाली बस की यात्रा की। उन्होंने चालक और परिचालक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की शिकायतें सुनीऔर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। शक्ति योजना के तहत बस में महिला यात्रियों को दी जाने वाली टिकट की भी जांच की। इस दौरान प्रबंध निदेशक ने परिचालकों से महिला यात्रियों से विनम्र्रता पूर्वक व्यवहार करने को कहा। साथ बस में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आवश्यक टिकट जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बसों में वाहनों की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया।