29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैठक : कुमावत समाज क्रिकेट प्रीमियर लीग 18 को

चेन्नई में खेली जा रही कुमावत समाज क्रिकेट प्रीमियर लीग में बेंगलूरु से 3 टीमें भाग लेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
janism

बैठक : कुमावत समाज क्रिकेट प्रीमियर लीग 18 को

बेंगलूरु. कुमावत समाज क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि 18 नवम्बर को चेन्नई में खेली जा रही कुमावत समाज क्रिकेट प्रीमियर लीग में बेंगलूरु से 3 टीमें भाग लेंगी।

3 टीम कुमावत समाज 1, कुमावत समाज 2 और कुमावत रॉयल बेंगलूरु क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से 17 नवंबर को चेन्नई के लिएरवाना होगी।

बैठक में अध्यक्ष बहादुर कुमावत, उपाध्यक्ष कालूराम, महासचिव प्रकाश मावर, मानक नारानिया, खेताराम रेनवाल, मंगल सिंदड़, सचिव सुगन रेनवाल, राकेश मावर, कोषाध्यक्ष नवरतनमल बकरेचा, अशोक नागोरा, महेन्द्र मालीवाड,़ अशोक दुबलदिया, अजय आदि मौजूद थे।

---

अग्रवाल समाज मैसूरु का दीपावली स्नेह मिलन कल
मैसूरु.
अग्रवाल समाज मैसूरु का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को होगा। बेंगलूरु से हरियाणा सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. सतीश जैन, कर्नाटक राज्य अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष नरेश गुप्ता, होसपेट अग्रवाल समाज से श्याम चौधरी, रेलवे मंडल प्रबंधक श्रीमती अपर्णा गर्ग व अतिरिक्त प्रबंधक अजय सिंहा अतिथि होंगे।

सनत कुमार बगडिय़ा, बाबूलाल मित्तल व फतेहचंद कानोडिया को मैसूर अग्रवाल रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। समाजसेवी भगीरथ अग्रवाल सहित भामाशाहों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Story Loader