
Modi is not eligible for the PM post : Siddaramaiah
बेंगलूरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार अपनी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कमीशन की सरकार को लेकर मोदी के आरोप बेबुनियाद हैं। मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के लिए योग्य नहीं बताते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री की तरह बात नहीं करते हैं। देश व राज्य से जुड़े बहुत सारे मसले हैं लेकिन वे उन पर खामोश हैं। वे राजनीति से प्रेरित हैं और गैर जिम्मेदारना बयान दे रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि बिना ठोस सबूत के कोई प्रधानमंत्री कैसे किसी राज्य के खिलाफ इस तरह के गंभीर आरोप लगा सकता है। सिद्धरामय्या ने कहा कि मोदी ने प्रदेश की अपनी लगातार दूसरी यात्रा के दौरान मैसूरु में भ्रष्टाचार की बात की।
भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाले येड्डियूरप्पा को बगल में बैठाकर मोदी भ्रष्टाचार पर करते हैं बात
सिद्धू ने कहा कि रिश्वत लेने के आरोप मेें जेल जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येड्डियूरप्पा को बगल में बैठाकर मोदी को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। सिद्धू ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री पर बने रहने योग्य नहीं है और उन्हें नीरव मोदी प्रकरण की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। गौरतलब है कि मोदी ने ४ फरवरी को बेंगलूरु की रैली में कहा था कि राज्य में १० फीसदी कमीशन की सरकार चल रही है। सोमवार को मैसूरु में भाजपा की रैली में मोदी ने कहा था कि राज्य में भ्रष्टाचार १० फीसदी कमीशन से भी ज्यादा है। उन्होंने लोगों से कमीशन और मिशन की सरकार के बीच चुनाव करने का आह्वान किया था।
भ्रष्टाचार में मददगार हैं मोदी
सिद्धू ने कमीशन के आरोपों को लेकर मोदी पर सोशल मीडिया के जरिए भी निशाना साधा। मंगलवार सुबह किए गए ट्वीट में सिद्धरामय्या ने मोदी को भ्रष्टाचार में मददगार तक कह दिया। सिद्धू २०१६ में हुई नोटबंदी की ओर इशारा करते हुए मोदी को संबोधित ट्वीट में कहा कि आपने आम जनता को अपना ही पैसा जमा करवाने के लिए कतार में लगवा दिया और उसके बाद नीरव मोदी को जनता के १२ हजार करोड़ रुपए लेकर भाग जाने दिया। सिद्धू ने ट्वीट में पूछा है कि इसमें जनता का कितना प्रतिशत पैसा गया? सिद्धू ने ट्वीट के साथ एक कार्टून भी जोड़ा है जिसमें एक तरफ नोटबंदी के को दर्शाया गया है जबकि दूसरी ओर विजय माल्या और नीरव मोदी को भागते हुए दिखाया गया है।
इससे पहले सोमवार देर शाम किए ट्वीट में मैसूरु को लेकर की गई मोदी की टिप्प्णी पर तंज करते हुए सिद्धरामय्या ने कहा था कि मैसूरु ने बहादुरों जन्म दिया जिसने ब्रिटिश शासन से लड़ा, आधुनिक राज्य बनाया, भूमि सुधार लागू किया। सिद्धू ने कहा कि अगर मैसूरु का कोई शख्स अपनी चौकादारी से किसी को ११५०० करोड़ लेकर भागने नहीं देता।
मोदी देश को बताएं नीरव कैसे भगा
मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने मंगलवार को नीरव मोदी प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया। सिद्धू ने कहा कि पीएम मोदी को देश को बताना चाहिए कि सरकारी बैंक को हजारों करोड़ रुपए का चपत लगाकर नीरव मोदी देश से कैसे फरार हो गया। विधानमंडल अधिवेशन में भाग लेने पहुंचे सिद्धरामय्या ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीरव का देश से फरार होना एक गंभीर मामला है। पीएम को देश को बताना चाहिए कि उसे देश से भागने में किसने मदद की। सिद्धू ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है। सिद्धू ने कहा कि जब नीरव फरार हो रहा था तब प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार क्या कर रही थी।
Published on:
21 Feb 2018 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
