
Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast Case:बंगलूरू के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को आईईडी ब्लास्ट मामले में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इसका नाम मुज्जमिल शरीफ है। इसी शख्स ने पूरे बम धमाके की रूपरेखा तैयार की थी। इतना ही नहीं पूरा लॉजिस्टक सपोर्ट भी इसी ने दिया था। एजेंसी की 27 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद यह गिरफ्तारी हो पाई है। अभी भी कईयों की तलाश जारी है।
एजेंसी ने बताया है कि इसके अलावा कैफे में बम रखने वाले की भी पहचान हो गई है। इसका नाम मुसव्विर शहजीब हुसैन है। इसकी तलाश अभी की जा रही है। इस बम ब्लास्ट में अब्दुल मतीन ताहा की भी तलाश है। वह भी इस बम धमाके में शामिल था। एजेंसी उसे अन्य आतंकी मामलों में भी तलाश रही है।
इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूरे देश में 18 जगहों पर तलाशी ली। इसमें उत्तर प्रदेश के कई इलाके और कर्नाटक के 12 चिंहित इलाके शामिल हैं। इस मामले में तीन आरोपियों की अभी भी तलाश है।
इस मामले में NIA ने बरेली के धौरांटांडा के एक मौलाना को हिरासत में लिया। हालांकि उसे भोजीपुरा थाने में नौ घंटे पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। रामेश्वरम में धमाके के तुरंत बाद मौलाना बंगलूरू से बरेली आ गया था। इसके बाद वह विदेश जाने की तैयारी में था। इन्हीं गतिविधियों को संदेह के दायरे में रखकर एनआईए ने कार्रवाई की थी।
Updated on:
28 Mar 2024 09:06 pm
Published on:
28 Mar 2024 08:40 pm

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
