20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी में कोई असंतोष नहीं : सिद्धरामय्या

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बार पार्टी में उपजे असंतोष को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने रविवार को मीडिया से बात की।

2 min read
Google source verification
Siddaramaiah

पार्टी में कोई असंतोष नहीं : सिद्धरामय्या

बेंगलूरु. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बार पार्टी में उपजे असंतोष को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने रविवार को मीडिया से बात की। अपने चुनाव क्षेत्र बादामी के नीलागुंद ग्राम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिद्धरामय्या ने कहा कि पार्टी में कोई असंतोष नहीं है। सिद्धरामय्या ने कहा कि कुछ विधायकों में नाराजगी है जिसे आपसी बातचीत से दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस मसले पर पार्टी आलाकमान से बात करेंगे।

सिद्धरामय्या ने कहा कि वे विधायकों से लगातार संपर्क में हैं और उनसे रोज दिन में तीन बार बात कर रहे हैं। वे सभी संतुष्ट हैं और उनमें कोई असंतोष नहीं है। सिद्धरामय्या ने कहा कि जो अभी मंत्री बने हैं उन्हें दो साल का मौका मिलेगा और उसके बाद उनके कामकाज की समीक्षा होगी। इसके बाद नए लोगों को मौका मिलेगा। सिद्धरामय्या ने खुद को आलाकमान की ओर से दिल्ली तलब किए जाने की बात को खारिज करते हुए कहा कि वे दिल्ली इस कारण नहीं जा रहे हैं बल्कि फोन से ही आलाकमान के संपर्क में हैं और बातचीत कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री एम बी पाटिल के उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर सिद्धरामय्या ने कहा कि उपमुख्यमंत्री का दूसरा पद सृजित नहीं होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के बारे में पूछे जाने पर सिद्धरामय्या ने कहा कि इस बारे में आलाकमान और राहुल फैसला करेंगे।

कुमार से बात के बाद माने पुट्टराजू
लघु सिंचाई विभाग मिलने से नाराज जद-एस नेता सी एस पुट्टराजू अब अपने विभाग से संतुष्ट हैं। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से चर्चा के बाद पुट्टराजू ने कहा कि वे राज्य के विकास के लिए कठोर परिश्रम करेंगे। इससे पहले पुट्टराजू विभाग आवंटन को लेकर नाराजगी जताई थी। शनिवार रात मैसूरु के निजी दौरे पर आए कुमारस्वामी ने पुट्टराजू से मुलाकात की थी और उन्हें समझाया था।

बताया जाता है कि कुमारस्वामी मैसूरु के इंफोसिस परिसर में अपने बेटे निखिल गौड़ा की फिल्म की शूटिंग देखने पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने विभागों के आवंटन को लेकर नाराज चल रहे पार्टी के दोनों मंत्रियों -पुट्टराजू और देवेगौड़ा को मुलाकात के लिए बुलाया था। पुट्टराजू तो कुमारस्वामी से मिलने के लिए पहुंचे मगर देवेगौड़ा नहीं आए। चर्चा है कि देवेगौड़ा कोडुगू के किसी रिजार्ट में होने के कारण कुमारस्वामी से मिलने नहीं पहुंचे और सोमवार को बेंगलूरु में कुमारस्वामी से मिलेंगे। बताया जाता है कि मुलाकात के दौरान पुट्टराजू ने मौखिक तौर पर कुमारस्वामी से विभाग आवंटन को लेकर कोई शिकायत नहीं।

हालांकि, पुट्टराजू के समर्थकों ने शनिवार को मण्ड्या में प्रदर्शन किया था। पुट्टराजू ने कुमारस्वामी से मुलाकात की बात स्वीकारते हुए कहा कि मैं विभाग को लेकर नाराज नहीं था। हालांकि, मेरे समर्थक जरुर नाराज हैं। बताया जाता है कि कुमारस्वामी ने मेलुकोटे के विधायक पुट्टराजू को मण्ड्या का जिला प्रभारी मंत्री बनाने का भरोसा दिया है। जिले के एक अन्य मंत्री डी सी तमण्णा भी इसके लिए लॉबिंग कर रहे हैं।