20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाली बिस्तरों की जानकारी बीबीएमपी की वेबसाइट पर

मरीजों के भटकने की खबरों से परेशान सरकार ने दिया आदेश

2 min read
Google source verification
खाली बिस्तरों की जानकारी बीबीएमपी की वेबसाइट पर

खाली बिस्तरों की जानकारी बीबीएमपी की वेबसाइट पर

बेंगलूरु. शहर में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल को चक्कर लगाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इलाज नहीं मिलने से मरीजों की मौत की खबरों के कारण राज्य सुर्खियों में है। मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमितों का इलाज सुनिश्चित करने के लिए ७ सदस्यीय कार्यबल गठन किया और बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) को उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी वेबसाइट पर जारी करने के निर्देश दिए थे।

बीबीएमपी का दावा 11 हजार 237 बैड उपलब्ध

राज्य सरकार के निर्देशों के तहत बीबीएमपी की वेबसाइट पर शहर के सरकारी और निजी अस्पताल, सभी मेडिकल कॉलेज तथा कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या प्रति दिन जारी कर रही है। बीबीएमपी के आयुक्त मंजुनाथ प्रसाद के मुताबिक शहर में कोविड केयर सेंटर को मिलाकर 11 हजार 237 बिस्तर हैं।

शहर में आठ कोविड केयर सेंटरराज्य सरकार ने शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित बेंगलूरु अंतराष्ट्रीय वस्तू प्रदर्शनी सेंटर (बीआईआईसी) परिसर में 10 हजार 100 बिस्तर की क्षमता का कोविड केयर सेंटर स्थापित करने का दावा किया है। लेकिन अभी तक यह केंद्र शुरू नहीं हुआ है।

इससे पहले हज भवन, बेंगलूरु कृषि विवि के महात्मा गांधी कृषि विज्ञान केंद्र (जीकेवीके) कैंपस में बागवानी संकाय के छात्रावास, कोरमंगला इनडोर स्टेडियम, ज्ञानभारती कैंपस, आर्ट ऑफ लिविंग परिसर में ८ कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों में 2 हजार 624 बिस्तर उपलब्ध हैं, जहां 2,144 मरीजों का इलाज हो रहा है। इन केंद्रों में 480 बिस्तर रिक्त हैं।मांग के अनुपात में एम्बुलेंस की कमी के कारण लक्षण रहित कोरोना संक्रमितों को कोविड सेंटर पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस के बदले टीटी वाहनों का उपयोग किया जा रहा है।

आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

निजी अस्पतालों की ओर से बैड की उपलब्धता को लेकर गलत जानकारी देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीबीएमपी के आयुक्त मंजुनाथ प्रसाद ने स्वयं की पहचान नहीं बताते हुए शहर के निजी अस्पताल में फोन कर कोरोना संक्रमित मरीज के लिए बिस्तर की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की तो बिस्तर उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गई थी। लेकिन, जब आयुक्त स्वयं अस्पताल पहुंचे तो वहां कई बिस्तर खाली मिले। आयुक्त ने निजी अस्पतालों से सहयोग की अपील करते हुए आधे बिस्तर कोरोना से संक्रमितों के इलाज के लिए आवंटित करने के निर्देश दिए है।