ठेकेदार ने किराए के रूप में 1.60 लाख रुपए का बिल बेसकॉम रामनगर संभाग कार्यालय के लेखाधिकारी मनोहर सुब्बया नायक को दिया। नायक ने किराया भुगतान के लिए 10 हजार रुपए घूस की मांग की। सौदा 8 हजार रुपए में तय हुआ। इसके बाद ठेकेदार एसीबी कार्यालय पहुंचा और नायक के खिलाफ घूस मांगने की शिकायत दर्ज कराई।
एसीबी ने ठेकेदार से कहा कि वह गुरुवार को बेसकॉम कार्यालय जाए और नायक को घूस की राशि दे। ठेकेदार ने ऐसा ही किया। जैसे ही नायक ने ठेकेदार से घूस की राशि ली, एसीबी टीम ने उसे धरदबोचा। उसके खिलाफ रामनगर थाने में घूस लेने का मामला दर्ज किया गया है।