
मालवाहक टेम्पो पलटने से एक महिला की मौत, 32 घायल
मलवल्ली तहसील में मंदिर महोत्सव में भाग लेकर लौट रहे श्रध्दालुओं का माल वाहक टेम्पो पलटने से टेम्पो में सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि 32 लोग घायल हो गए। हलगुर थाना पुलिस के अनुसार मलवल्ली तहसील के अलग-अलग गांवों के निवासी मंगलवार शाम को बशवण पहाड़ी में स्थित बिशुल मारम्मा देवी मंदिर महोत्सव में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। पहाड़ी से नीचे उतरते समय मोड में टेम्पो चालक के नियंत्रण खोने पर टेम्पो पलट गया। घायलों को लोगों की मदद से मलवल्ली सरकारी अस्पताल व गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हलगुर थाना प्रभारी महेन्द्र ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। हादसे में गंभीर घायल समगणहल्ली गांव निवासी मंगलाम्मा (50) की देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करेगी सरकार : गुंडूराव
बेंगलूरु @ पत्रिका. स्वास्थ्य विभाग स्वदेशी और नवाचार के माध्यम से राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेगा। इसके लिए विभाग ने शहर के डीप-टेक इनोवेशन हब सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म (सी-कैंप) के साथ एक करार किया है। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव की उपस्थिति में स्वास्थ्य आयुक्त डी. रणदीप और सी-कैंप के निदेशक डॉ. टी. सैय्यद ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। मंत्री ने कहा कि यह साझेदारी राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक से तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए नवीन स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों की पहचान, कार्यान्वयन और क्षेत्र एकीकरण की सुविधा प्रदान करेगी।
Published on:
17 Sept 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
