
बेंगलूरु. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों के लिए 29 अप्रेल तक पांच दिवसीय लू ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा, बागलकोट, विजयपुर, कलबुर्गी, यादगीर, रायचूर, कोप्पल, बल्लारी, तुमकूरु, मंड्या, गदग, दावणगेरे और चित्रदुर्ग जैसी जगहों पर कल तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। 25 अप्रेल को इन जगहों पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग ने कहा, अगले 48 घंटों तक बेंगलूरु का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हासन में सामान्य न्यूनतम तापमान से सबसे अधिक उछाल दर्ज किया गया। यह 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2.8 डिग्री अधिक है।
आईएमडी के अनुसार, 29 अप्रेल को बीदर, कलबुर्गी, यादगीर, विजयपुर, चिकमगलूरु, हासन, कोडुगू, मैसूरु, मंड्या और चित्रदुर्ग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
30 अप्रैल को बीदर, कलबुर्गी, यादगीर, विजयपुरा, रायचूर, कोप्पल, बल्लारी, चिकमगलुरु, तुमकूरु, चिकबल्लापुर, बेंगलूरु ग्रामीण, बेंगलूरु शहरी और कोडुगू जिलों में फिर से हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि लंबे समय तक सूरज के संपर्क में रहने वाले लोगों के साथ-साथ भारी शारीरिक काम करने वाले लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ जाएगी। तटीय कर्नाटक में भी बहुत गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति होगी, जिससे वहां के लोगों के लिए यह बहुत असुविधाजनक होगा।
Updated on:
26 Apr 2024 12:42 am
Published on:
26 Apr 2024 12:10 am

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
