किसी प्रकार की जनहानि नहीं, जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित
बेंगलूरु. केएसआर बेंगलूरु स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह गनीमत रहीं की ट्रेन पूरी तरह खाली थी। इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटनाक्रम शनिवार सुबह करीब सवा सात बजे का है। आग लगने से उद्यान एक्सप्रेस की दोनों बोगियां जल चुकी हैं। रेलवे ने अग्निकांड की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में सभी उच्चाधिकारियों को शामिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या सोलापुर-बेंगलूरु एक्सप्रेस सुबह 5.45 बजे केएसआर बेंगलुरु के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची थी। ट्रेन से सभी यात्री उतर कर गंतव्य के लिए जा चुके थे। यार्ड में जाने से पूर्व ट्रेन का रखरखाव किया जा रहा था। सुबह करीब 7 बजकर 10 मिनट पर स्टेशन पर तैनात रेल कर्मियों को ट्रेन की वातानुकूलित बोगी बी 1 व बी 2 से धूंआ निकलता दिखाई दिया। इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर के साथ उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद रेलकर्मी अग बुझाने वाले सिलेंडर लेकर आग बुझाने में जुट गए। आग बढ़ती देख रेल अधिकारियों ने अगिनशमन विभाग को सूचना दी। सुबह करीब आठ बजे दमकम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास युद्ध स्तर पर शुरू हुआ। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक दोनों बोगियों जल चुकी थीं।ट्रेन की बोगियों में आग के कारणों का पता लगाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त शामिल हैं। समिति घटनाक्रम के हर पहलु की जांच करने के बाद सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।