24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

शोक शभा में विधान परिषद के पूर्व सभापति डी.एच. शंकरमूर्ति,वरिष्ठ नेता रामचन्द्र गौड़ा, पूर्व उपमुक्यमंत्री आर. अशोक, जग्गेश ने भाग लिया

2 min read
Google source verification
atal

भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

बेंगलूरु. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर दिवगंत नेता को श्रद्धांजलि दी। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने वाजपेयी के चित्र पर पुष््प चढ़ाकर नमन किया। इस शोक शभा में विधान परिषद के पूर्व सभापति डी.एच. शंकरमूर्ति,वरिष्ठ नेता रामचन्द्र गौड़ा, पूर्व उपमुक्यमंत्री आर. अशोक, जग्गेश सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया।

इसके बाद पार्टी कार्यालय में हुई शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता के निधन पर शोक जताया गया। शंकरमूर्ति ने कहा कि वाजपेयी के परिश्रम की वजह से ही पार्टी आज इस कदर फल-फूल सकी है। वे राजनेता नहीं होते तो देश के जानेमाने कवि या पत्रकार होते। रामचन्द्र गौड़ा ने कहा कि वाजपेयी की किसी से तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि सूरज की तुलना तो सूरज से ही की जा सकती है।

उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में वाजपेयी के साथ हुए अनुभवों को साझा किया। आर. अशोक ने कहा कि मुंबई अधिवेशन में वाजपेयी द्वारा व्यक्त आत्म विश्वास के कारण आज अंधेरा छंट गया है और सूर्य उदय हो गया है और देश भर में कमल खिल गया है। प्रदेश महासचिव रविकुमार ने कहा कि अटल जैसा और कोई न तो है ना ही होगा। वे हमारे देश के ही नहीं सारे विश्व के रत्न थे।


देवेगौड़ा, कुमार ने किए वाजपेयी के अंतिम दर्शन
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी व पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने शुक्रवार सुबह नई दिल्ली जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वाजपेयी का गुरुवार शाम नई दिल्ली में निधन हो गया था।


अटल परिवहन सेवा फिर शुरू हो: अशोक
भाजपा के वरिष्ठ नेता आर.अशोक ने कहा कि राज्य सरकार को गरीबों, श्रमिकों के लिए भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई अटल परिवहन सेवा को पुन: शुरू कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए। अशोक ने शुक्रवार को यहां वाजपेयी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कहा कि भाजपा सरकार ने झुग्गी वासियों, श्रमिकों के लिए 50 फीसदी रियायत के साथ अटल परिवहन सेवा शुरू की थी। लेकिन बाद की सरकारों ने इसे बंद कर दिया। अशोक ने कहा कि ऐसी योजना दोबारा शुरू कर राज्य सरकार अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करे।