पुलिस ने बताया कि वैंकटेश ने बड़ी सफाई से आनंद के फर्जी हस्ताक्षर कर चेक को मैसूरु निवासी जयलक्ष्मी के बैंक खाते में जमा कराया था। करीब दो साल पहले चेक गायब हुआ था।
उस समय आनंद सहायक आयुक्त नहीं थे। अधिकारियों को लगा कि चेक किसी फाइल में दब गया होगा या इधर-उधर रखा होगा। आनंद ने लक्ष्मीपुरम्थाने में बैंक खाते से पैसे निकाले जाने की शिकायत की थी। आनंद ने हस्ताक्षर जांचे बिना चेक पर भुगतान करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ मैसूरु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने वैंकटेश को गिरफ्तार कर लिया है। जयलक्ष्मी से भी पूछताछ की जा रही है।