20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पगमार्क, कैमरा ट्रैप और धारीदार पैटर्न से रूबरू हुए लोग

स्वयंसेवकों ने जनता के साथ सक्रिय रूप से संवाद किया और बाघों के जीव विज्ञान, व्यवहार, खतरों, पारिस्थितिक महत्व और संरक्षण प्रयासों के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की।

less than 1 minute read
Google source verification

बन्नेरुघट्टा जैविक उद्यान (बीबीपी) ने बाघ संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई रोचक और शैक्षिक गतिविधियों के साथ मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस International Tiger Day मनाया। एक इंटरैक्टिव टच टेबल का आयोजन किया गया, जिसमें पगमार्क, कैमरा ट्रैप और धारीदार पैटर्न का उपयोग करके बाघों की पहचान प्रदर्शित की गई।

स्वयंसेवकों ने जनता के साथ सक्रिय रूप से संवाद किया और बाघों के जीव विज्ञान, व्यवहार, खतरों, पारिस्थितिक महत्व और संरक्षण प्रयासों के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। जनता के लिए फेस आर्ट सत्र आयोजित किए गए। वन्यजीव संरक्षण में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक दान अभियान भी चलाया गया।

चिड़ियाघर घूमना हुआ महंगा

कर्नाटक चिड़ियाघर प्राधिकरण Karnataka Zoo Authority की शासी परिषद ने बन्नेरुघट्टा जैविक उद्यान (बीबीपी) के चिड़ियाघर के प्रवेश शुल्क में संशोधन कर टिकट की कीमतें बढ़ा दी हैं।

बच्चों के लिए टिकट की कीमत 50 से बढ़ाकर 60 रुपए की गई है। बड़ों को 100 की जगह 120 रुपए का भुगतान करना होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए संशोधित राशि 70 रुपए है। नई दरें एक अगस्त से लागू होंगी।बीबीपी के कार्यकारी निदेशक सूर्य सेन ने बताया कि ईंधन शुल्क, भोजन, रखरखाव, स्थापना और अन्य आवर्ती खर्चों में वृद्धि के मद्देनजर प्रवेश शुल्क में संशोधन करने का निर्णय लिया गया।