विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सिटी स्टेशन पर फोटो प्रदर्शनी
दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल की ओर से बुधवार को केएसआर बेंगलूरु स्टेशन के कौनकोर्स में भारत-पाकिस्तान विभाजन विभिषिका दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाजन के दौरान हुई अराजकता की पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक योगेश मोहन ने किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने किया उद्घाटन
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल की ओर से बुधवार को केएसआर बेंगलूरु स्टेशन के कौनकोर्स में भारत-पाकिस्तान विभाजन विभिषिका दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाजन के दौरान हुई अराजकता की पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक योगेश मोहन ने किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक परीक्षित मोहनपुरिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण चैतन्य, मंडल वाणिज्य प्रबंधक त्रिनेत्र, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उमा शर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी वेंकटेश नायक वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्रेयांश सहित और एक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक योगेश मोहन ने कहा कि 14 अगस्त को पूरे देश में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन की परिकल्पना विभाजन के शिकार लाखों लोगों की पीड़ा, तकलीफ और दर्द को उजागर करने के लिए की गई है। यह देश को पिछली सदी में मानव आबादी के सबसे बड़े विस्थापन की याद दिलाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान भी गई थी। केएसआर बेंगलूरु स्टेशन सहित बेंगलूरु डिवीजन के 14 स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमें सामाजिक विभाजन, वैमनस्य के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाता है।Hindi News/ Bangalore / विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सिटी स्टेशन पर फोटो प्रदर्शनी