बैंगलोर

Karnataka: शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र पर छपी अभिनेत्री की ऐसी तस्वीर, जिसे दिखा भी नहीं सकते

मचा हंगामा, कांग्रेस ने साधा निशाना

less than 1 minute read

बेंगलूरु. राज्य में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिस पर हंगामा मच गया है। बताया जाता है कि राज्य की शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को दिए गए प्रवेश पत्र में एक प्रवेश पत्र पर अभिनेत्री सन्नी लियोन की एडल्ट तस्वीर छप गई है। यह प्रवेश पत्र एक छात्रा का बताया जा रहा है। प्रवेश पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने इस मामले में स्पष्टीकरण जारी किया है और जांच के आदेश दिए हैं।

हालांकि शिक्षा विभाग इससे पल्ला झाड़ रहा है और एडमिट कार्ड पर लगी फोटो के फोटोशाप होने का दावा कर रहा है।

वहीं फोटो के वायरल होने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायडू ने ट्वीट किया कि एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी की जगह ब्लू-फिल्म स्टार की तस्वीर प्रकाशित की गई है। उन्होंने लिखा कि सदन में ब्लू फिल्म देखने वाली पार्टी से क्या उम्मीद की जा सकती है।
शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि उम्मीदवार के अनुसार उसके पति के दोस्त ने विवरण अपलोड किए थे। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published on:
09 Nov 2022 05:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर