18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों से दुर्व्यवहार के मामले में पोक्सो का मामला दर्ज

- पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है

less than 1 minute read
Google source verification
pocso.jpg

छात्रों से दुर्व्यवहार के मामले में पोक्सो का मामला दर्ज

बीदर जिले की भाल्की तहसील में डाबरगांव के पास एक निजी बस रोक कर छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कॉलेज के प्राचार्य मस्तान अली की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार सभी विद्यार्थी कॉलेज खत्म कर बस में घरों को लौट रहे थे। नशे में धुत सात लोगों ने बस को जबरन रोका और छात्रों पर हमला कर दिया। एक छात्रा से दुर्व्यवहार भी किया। छात्रों के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। छात्रों और उनके अभिभावकों ने खटक चिंचोल्ली पुलिस थाने के सामने धरना दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक चन्नाबसवण्णा ने घटना स्थल पहुंच कर धरना दे रहे अभिभावकों को समझाइश दी और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने धरना खत्म किया।

सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा

Karnataka सरकार ने सांप्रदायिक दंगों में मारे गए चार युवकों के परिजनों को क्रमश: 25-25 लाख रुपए का मुआवजा जारी किया। मेंगलूरु में काटिपल्ला में 3 जनवरी 2018 को मारे गए दीपक राव, पिछले साल 19 जुलाई को बेल्लारे में मसूद, 28 जुलाई को सुरतकल के मोहम्मद साजिद और 14 दिसंबर को काटिपल्ला में अब्दुल जलील को हत्या की गई थी।