मैसूरु. पुलिस आयुक्त बी.रमेश भानौत के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण मासिक अभियान के तहत शनिवार को आयुक्तालय परिसर में प्रॉपर्टी रिटर्न परेड नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न पुलिस थानाें में चोरों से बरामद किए गए सोने व चांदी के गहने, नकद रुपए, दुपहिया वाहन आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। बाद में पुलिस आयुक्त ने बरामद गहने व रुपए संबधित मालिकों को सुपुर्द किए। उन्होंने कहा कि मैसूरु शहर को नशामुक्त शहर बनाने के लिए संकल्पित हूं। अपराध नियंत्रण के लिए प्रयास जारी हैं।
इस कार्यक्रम में उपायुक्त (अपराध एवं यातायात) गीता प्रसन्नकुमार, उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था ) मुथुराजू, सहउपायुक्त गंगाधर स्वामी, शशिधर, जगदीश, लश्कर पुलिस थाना निरीक्षक संतोष, देवराज पुलिस थाना निरीक्षक शिवकुमार, दिवाकर सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन पुलिस निरीक्षक मलेश ने किया।