
मैसूरु. जेएसएस मैसूरु अर्बन हाट में आयोजित गांधी शिल्प बाजार-2025 प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक टी.एस. श्रीवत्स ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में 18 से ज्यादा राज्यों के विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की 70 दुकानें सजाई गई, जिनमें राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार विजेता शिल्पकार भी अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित कर रहे हैं।
प्रदर्शनी में लकड़ी की नक्काशी, पत्थर की मूर्तियां, पीतल धातु की मूर्तियां, मिट्टी के बर्तन, कागज शिल्प, रत्न आभूषण, कपास बुनाई, रोल्ड गोल्ड आभूषण, बुटिक, कलमकारी पेंटिंग, चन्नपट्टण के खिलौने, कच्छ कढ़ाई, मध्य प्रदेश की माहेश्वरी और चंदेरी साड़ियां, ओडिशा के पट्टचित्र, चांदी की कलाकृतियां, बांस और बेंत की कलाकृतियां, चिकन कढ़ाई, पंजाब के फुलकारी कपड़े आदि प्रदर्शित किए गए हैं। 23 फरवरी तक चलने वाली प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के उत्पाद प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा रहे हैं। इस मौके पर जेएसएस इंस्टीट्यूशंस सुत्तूर श्रीक्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी उदयशंकर, मैसूरु दशहरा वस्तु प्रदर्शनी मैदान प्राधिकरण के अध्यक्ष अयूब खान, राजप्पा, कपड़ा मंत्रालय मैसूरु के सहायक निदेशक सुनील कुमार, जेएसएस अर्बन हाट समन्वयक के. राकेश राय आदि मौजूद थे।
Published on:
16 Feb 2025 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
