
बेंगलूरु. आचार्य चंद्रयश सूरीश्वर व प्रवर्तक कलापूर्ण विजय आदि ठाणा ने शुक्रवार यलहंका स्थित सुमतिनाथ जिनालय में मंगल प्रवेश किया। आचार्य ने कहा कि परमात्मा की भक्ति उत्सव हमारे द्वार आया है। परमात्मा की भक्ति जैसे-जैसे बढ़ती है वैसे भक्तों की पुण्य वृद्धि होती है, आत्म शक्ति भी बढ़ती है। जैसे प्राण वायु के बिना शरीर नहीं चलता वैसे ही परमात्मा के बिना जीवन नहीं चलता। प्रभु की शरण में आना होगा। तीर्थंकर सुमतिनाथ प्रभु मोक्ष दिला सके, वह ताकत परमात्मा की भक्ति में है। अहंकार की दुनिया को छोड़कर अर्हम-मय बनना है। शरीर कब गिर पड़ेगा पता नहीं, अत: जागृत अवस्था में प्रभु की भक्ति में तल्लीन होकर आनंदानुभूति लें। प्रवेश उत्सव का लाभ जवरीलाल विनायकिया परिवार ने लिया। शनिवार से त्रिदिवसीय अर्हद महापूजन प्रारंभ होगा।
--------------
भीतर की शक्ति पहचानो
बेंगलूरु. चिकपेट सिटी जैन स्थानक में जयधुरन्धर मुनि ने कहा कि मनुष्य को अपने भीतर समाहित अनंत शक्ति को पहचानना जरूरी है। आत्मा जब शक्ति प्रकट करती है तो कर्म पराजित हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर, कर्म जब आत्मा पर हावी हो जाते हैं, तब वह आत्मा कमजोर पड़ जाती है। संचालन संघ अध्यक्ष चेतन प्र्रकाश डूंंगरवाल ने किया।
---------------
मुनि प्रज्ञा सागर ने ली कनकगिरि से विदाई
कल्याण मंदिर में हुआ स्तोत्र अनुष्ठान
कनकगिरि. मुनि प्रज्ञा सागर, मुनि विनिश्चल सागर व भुवनकीर्ति भट्टारक की निश्रा में पाश्र्वनाथ भगवान की प्रतिमा के समक्ष स्तोत्र अनुष्ठान किया गया। स्तोत्र के उच्चारण करते हुए प्रभु चरणों में 44 पुष्प, 44 दीपक एवं 44 श्रीफल समर्पित किए गए। मुनि ने कनकगिरि क्षेत्र से विदाई ली। भट्टारक एवं मुनि विनिश्चल सागर संघ सहित मुनि प्रज्ञा सागर को दूर तक विदा करने आए। बेलगाम जिले के भोजग्राम में बन रहे शांतिसागर तीर्थ के प्रथम चरण में 'चारित्र चक्रवर्ती यात्री निवासÓ का शिलान्यास हुआ।
--------------
मतदान के प्रति किया जागरूक
मण्ड्या. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा अरकेरे गांव में प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
Published on:
14 Apr 2018 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
