22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजनीश गोयल होंगे राज्य के अगले मुख्य सचिव, श‍हर में आयकर विभाग ने चलाया तलाशी अभियान

निवर्तमान मुख्य सचिव वंदिता शर्मा 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रही हैं। 1986 बैच के आइएएस अधिकारी रजनीश गोयल पंजाब के रहने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
rajneesh-goel

बेंगलूरु. 1986 बैच के आइएएस अधिकारी रजनीश गोयल को कर्नाटक का अगला मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव गोयल को मुख्य सचिव नियुक्त किया। वे निवर्तमान मुख्य सचिव वंदिता शर्मा से पदभार ग्रहण करेंगे, जो 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रही हैं।
राज्य मंत्रिमंडल ने अगले मुख्य सचिव के चयन के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को अधिकृत किया था। गोयल कर्नाटक के 40वें मुख्य सचिव होंगे। उनकी पत्नी शालिनी रजनीश भी आइएएस अधिकारी हैं और अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं। गोयल दंपत्ति पंजाब के रहने वाले हैं।

पीएसआई घोटाले में अमृत पॉल के खिलाफ अतिरिक्त आरोप पत्र

सीआईडी ने निलंबित आईपीएस अधिकारी अमृत पॉल से जुड़े पीएसआई घोटाले में विशेष अदालत (भ्रष्टाचार निवारण) में अतिरिक्त आरोप पत्र दायर किया है। सीआईडी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। सितंबर 2022 में जब वह जेल में थे तब 1,406 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई थी। पॉल, जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती) के पद पर तैनात थे, उन्हें सितंबर में जमानत दे दी गई थी। उन्हें पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था।

कई उद्योगपतियों पर आयकर विभाग ने ली तलाशी

आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बेंगलूरु में कुछ उद्योगपतियों के आवासों और कार्यालयों में तलाशी ली। यह तलाशी राजाजीनगर, मागड़ी रोड और आडुगोडी में उद्योगपतियों से संबंधित परिसरों और रामानगर जिले के हारोहल्ली औद्योगिक एस्टेट के एक परिसर में की गई। सूत्रों ने बताया कि देर रात तक तलाशी जारी थी। समझा जाता है कि आइटी अधिकारियों ने जिन परिसरों की तलाशी ली, वहां से वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। आइटी अधिकारियों ने हाल ही में बेंगलूरु में विभिन्न स्थानों पर विस्तृत तलाशी अभियान चलाया था और लगभग 100 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की थी। इसके बाद यह राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था कि वह पैसा किसका है।