बैंगलोर

रंग लागो जी बाबा कोड लागो म्हाने जाणो रुणेचा धाम…

एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन

less than 1 minute read
Sep 24, 2018
रंग लागो जी बाबा कोड लागो म्हाने जाणो रुणेचा धाम...

मैसूरु. गुंडलपेट में बाबा रामदेव भक्त मंडल के तत्वावधान में शनिवार को एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।
प्रारंभ में पं बी. लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बाबा की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर भोग चढ़ाया व विधि विधान से पूजा अर्चना की। देर रात तक बही भक्ति सरिता में कलाकार राजेंद्र कुमावत व पार्टी ने राजस्थानी लोक भजन 'धोरा री धरती मे बाबा पिचरन्गी धरती में..., 'पिछ मदरासु म्हारो आलम राजा आवे..., 'मैं विनती करु रे बारम्बार जगदंबा म्हारी अर्ज सुणो..., 'रंग लागो जी बाबा कोड लागो म्हाने जाणो रुणेचा रे धाम..., 'एथारो देवरो उजालो सतसंग रो शनिदेव जी भेगा आवो जी... की प्रस्तुति दे भक्तों को भावविभोर कर खूब नचाया। प्रसादी में पुरुषों, महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया। सभा में मैसूरु, गुंडलपेट, चामराजनगर, मंड्या आदि जगहों से भक्त पहुंचे। बजरंग सिंह राजपुरोहित, कपूर सिंह राजपुरोहित, भेरारम चौधरी सहित गणमान्य उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा गायक कलाकारों एवं गणमान्य अतिथियों का पारम्परिक रूप से सम्मान किया गया।

सफल जीवन के लिए व्यसनमुक्त होना जरूरी
मैसूरु. स्थानकवासी जैन संघ मैसूरु के तत्वावधान में रविवार को सिटी स्थानक डॉ समकित मुनि ने कहा कि व्यसनमुक्त इंसान ही आर्दश व्यक्ति बन सकता है। जीवन को सफलतम बनाने के लिए व्यसनमुक्त होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जो हमारे जीवन को बर्बाद करें, भविष्य को बिगड़ दे, ऐसे चीजों को छोडऩा जरूरी है। जीवन को आदर्श बनाने के लिए धार्मिकता भी जरूरी है और कुव्यसनों को त्यागना चाहिए। मुनि ने उपस्थित लगभग 250 नवयुवक, विद्यार्थियों को जुआ, शिकार, परस्त्री, परपुरुष गमन, वेश्यागमन, नशीले पदार्थों का सेवन, मांसभक्षण और चोरी इन साथ व्यसनों का त्याग करवाया।
भवांत मुनि ने महावीर स्वामी की महिमा गाई। जयवंत मुनि ने शांतिनाथ तीर्थंकर की महिमा का गुणगान किया। मंत्री सुशीलकुमार नंदावत ने संचालन किया। रोशनलाल नंदावत ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

ये भी पढ़ें

रामदेव जयंती पर रामदेवरा दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, समाधि के अंतिम वक़्त रामदेव जी ने दिया था ये उपदेश

Published on:
24 Sept 2018 06:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर