31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रन्या साथ नहीं रहती, मैं हताश और स्तब्ध’ बेटी की गिरफ्तारी पर बोले डीजीपी रामचंद्र राव

कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी रन्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह खबर सामने आने के बाद डीजीपी रामचंद्र राव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली और वे भी उतने ही हैरान और दुखी हैं, जितना कोई भी पिता हो सकता है।

2 min read
Google source verification
ranya-rao

बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी रन्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह खबर सामने आने के बाद डीजीपी रामचंद्र राव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली और वे भी उतने ही हैरान और दुखी हैं, जितना कोई भी पिता हो सकता है।

रामचंद्र राव ने कहा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब यह खबर मीडिया में आई, तो मैं भी सदमे हूं। वह हमारे साथ नहीं रहती, बल्कि अपने पति के साथ अलग रह रही है। उनके बीच कुछ पारिवारिक समस्याएं हो सकती हैं। जो भी हो, कानून अपना काम करेगा। मेरे पूरे करियर में कोई काला धब्बा नहीं है और मैं इस मामले में कुछ भी ज्यादा नहीं कहना चाहता। राव ने स्पष्ट किया है कि इस मामले से उनका कोई संबंध नहीं है और वे कानून के अनुसार कार्रवाई का समर्थन करेंगे।

ऐसे पकड़ी गई रन्या राव

डीआरआई ने पाया कि वह पिछले 15 दिन में चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जिसके बाद एजेंसी ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। इस खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई अधिकारी 3 मार्च को रन्या के आने से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच गए। वह दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से आई थीं और सोमवार शाम करीब 7 बजे उन्हें बेंगलूरु एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया।

कौन हैं रान्या राव?

अभिनेत्री पुलिस महानिदेशक (पुलिस आवास निगम) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। चिकमगलूरु की मूल निवासी रन्या ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बेंगलूरु में दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्होंने मशहूर अभिनेता सुदीप के साथ फिल्म माणिक्य (2014) में भी काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता की प्रेमिका की भूमिका अदा की थी। इसके बाद अभिनेत्री ने विक्रम प्रभु के साथ साल 2016 की फिल्म वाघा से तमिल सिनेमा में कदम रखा। साल 2017 में अभिनेत्री ने अभिनेता गणेश के साथ एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए पटकी के साथ कन्नड़ सिनेमा में वापसी की।

Story Loader