
कुलियों व सहायकों को दिए राशन पैकेट
बेंगलूरु. लॉकडाउन के चलते रेल गाडिय़ां बंद हो जाने से दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल में कार्यरत कुली व सहायक बेरोजगार हो गए हैं। लॉकडाउन के दौरान कुलियों व सहायकों को भोजन की परेशानी नहीं हो इसके लिए विभिन्न संगठन राशन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। दक्षिण पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष कुसुम मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ.ए.एन.कृष्णारेड्डी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के.ए.आसिफ हफीज व दक्षिण पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने 200 रेलवे सहायकों को राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए। मंडल में लगभग 381 रेलवे सहायक हैं। 300 पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।
सीएम कोष में दिए पांच लाख रुपए
बेंगलूरु. सरकार के लॉकडाउन के निर्देशों की पालना करते पुलिस प्रशासन की अनुमति से जांगिड़ समाज के रामपाल जांगिड़ ने अपने पुत्र की शादी सादगी पूर्ण ढंग से की। समारोह में उपस्थित सांसद पीसी मोहन को जांगिड़ ने कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपए का चेक दिया।
Published on:
29 Apr 2020 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
