7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bangalore : विकास के नाम पर सड़कों की खुदाई, चालकों की आफत

सड़कों की खुदाई ने चालकों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। Karnatak High Court की कई दफा फटकार के बावजूद BBMP ने अभी तक कोई सबक नहीं सीखा। जगह-जगह सड़कों को खोदा गया। हजारों वाहन सवारों को जान हथेली में रख कर सफर करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
road

Bangalore : विकास के नाम पर सड़कों की खुदाई, चालकों की आफत

परेशानी : 3,200 किमी लंबाई में सड़कों को नुकसान

अनीस निसार हमीद

बेंगलूरु. शहर में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्यों के चलते सड़कों की खुदाई ने चालकों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अधिकार क्षेत्र की 3,200 किलोमीटर लंबाई में जगह-जगह सड़कों को खोदा गया। शहर में 14 हजार किलोमीटर लंबी 93 हजार प्रमुख व संपर्क मार्ग हैं। उनमें 1500 किमी लंबाई में प्रमुख और 401 कि मी में संपर्क सड़कों में छोटे-बड़े गड्ढे हैं। इसके अलावा तमाम छोटी गलियों में गड्ढे हैं।

जानकारी के अनुसार बेंगलूरु जल आपूर्ति व मल जल निस्तारण बोर्ड (BWSSB), बेंगलूरु बिजली आपूर्ति कंपनी (BESCOM), कर्नाटक ऊर्जा संप्रेषण निगम लिमिटेड (KPTCL), भारतीय गैस प्राधिकारण और निजी कंपनियों के अलावा नम्मा metro सहित बीबीएमपी की विभिन्न परियोजनाओं के लिए सड़कों की खुदाई की गई है। हजारों वाहन सवारों को जान हथेली में रख कर सफर करना पड़ रहा है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय की कई दफा फटकार के बावजूद बीबीएमपी ने अभी तक कोई सबक नहीं सीखा। ऐसी ही एक लताड़ के बाद पालिका के अधिकारियों ने दिन-रात एक कर कई गड्ढों को भरा भी था। मगर कुछ निजी कंपनियों और सरकारी संस्थानों के कार्यों के कारण सड़कें बदहाल हैं। गड्ढों के कारण हादसे बढ़ गए हैं। बीते दिनों एक आदेश में उच्च न्यायालय ने कह दिया है कि गड्ढों के कारण होने वाले सड़क हादसों में जनहानि के लिए बीबीएमपी जिम्मेदार होगा और उसे मुआवजा देना होगा, इलाज का सारा खर्च बर्दाश्त करना होगा।

जल्दबाजी में गुणवत्ता से समझौता !
पालिका ने उच्च न्यायालय के नए आदेश के बाद हड़बड़ी में गड्ढे भरने शुरू तो कर दिए, लेकिन कार्य की quality अच्छी नहीं होने के आरोपों ने सवाल खड़े गए हैं। कई सड़कों से डामर निकल रहा है। बीडब्लूएसएसबी ने पालिका के शामिल 110 गांवों को कावेरी के पानी की आपूर्ति के लिए करीब 2200 किमी लंबाई में कई स्थानों पर सड़कों की खुदाई की है, इनकी मरम्मत शुरू नहीं हुई है। बोर्ड ने प्रमुख सड़कों की मरम्मत के लिए 34 करोड़ रुपए आरक्षित रखेे, हालांकि इसके लिए जरूरत 68 करोड़ रुपयों की है, और जारी हुए हैं। केवल 13 करोड़ रुपए। नम्मा मेट्रो की विभिन्न परियोजनाओं के लिए भी सड़कों की खुदाई की गई है। अभी तक सड़कों की मरम्मत के लिए बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (BMRCL) से रुपए जारी नहीं हुए।

नौ लोगों की मौत और 28 घायल
गड्ढों के कारण हुए हादसों में गत एक सप्ताह में 9 लोगों की मौत हुई और 28 लोग घायल हुए हैं। इस समयावधि में 48 हादसे हुए।

शहर में 1,344 किमी लंबाई की 470 प्रमुख सड़कों में 108 गड्ढों को भरा जा रहा है। कई स्थानों पर संबंधित निर्माण कार्यों का ठेका लेने वाले ही मरम्मत कर रहे हैं। दो मशीनें गड्ढे भरने के लिए लगाई गई हैं। बारिश के कारण हॉट मिक्स से गड्ढों को भरा जा रहा है, सामान्य दिनों में कोल्ड मिक्स का इस्तेमाल होता है।
-गंगाम्बिका, महापौर, बीबीएमपी