scriptबाल वैज्ञानिकों का रोबोट मोड्यूल प्रदर्शन | Robotic module display of child scientists | Patrika News
बैंगलोर

बाल वैज्ञानिकों का रोबोट मोड्यूल प्रदर्शन

इंडियन रोबो कप जूनियर फाउंडेशन की ओर से बन्नेरघट्टा रोड स्थित ग्रीनवुड हाइ स्कूल में दो दिवसीय क्षेत्रीय रोबो कप प्रोजेक्ट स्पद्र्धा संपन्न हुई।

बैंगलोरFeb 04, 2019 / 07:03 pm

Santosh kumar Pandey

bangalore news

बाल वैज्ञानिकों का रोबोट मोड्यूल प्रदर्शन

बेंगलूरु. इंडियन रोबो कप जूनियर फाउंडेशन की ओर से बन्नेरघट्टा रोड स्थित ग्रीनवुड हाइ स्कूल में दो दिवसीय क्षेत्रीय रोबो कप प्रोजेक्ट स्पद्र्धा संपन्न हुई।

क्षेत्रीय स्पद्र्धा में बेंगलूरु क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्राइमरी से सेकण्डरी तक कक्षा के बच्चों ने भाग लेते हुए रेस्क्यू, स्टेज डांस और सूकर वर्ग में अपने रोबोट तकनीक मोड्यूल प्रदर्शित किए।
इसमें बीजेएस स्कूल चिकबलापुर टीम प्रथम, रेस्क्यू में ग्रीन वुड स्कूल टीम प्रथम व स्टेज डांस वर्ग में बीजीएस स्कूल टीम चिकबलापुर प्रथम रही।
बेंगलूरु, दिल्ली, जयपुर, इंदौर, हैदराबाद, पूणे व चेन्नई क्षेत्रीय स्पद्र्धाओं में से चयनित श्रेष्ठ रोबोट माड्यूल टीमें ग्रीनवुड स्कूल सरजापुर, बालभारती पब्लिक स्कूल दिल्ली व शिवनाथ पब्लिक स्कूल नोएगा आगामी जुलाई में सीडनी ऑस्टे्रलिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्पद्र्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। फाउण्डेशन ने छठा रोबोकप जूनियर कंपीटिशन भारत में कराने की घोषणा की है।
डॉ उर्मिला का सम्मान

बेंगलूरु. ग्लोबल हिंदी साहित्य शोध संस्थान के तत्वावधान में नारायण वनीता कॉलेज कोल्लम केरल द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में शेषाद्रीपुरम कॉलेज बेंगलूरु की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ उर्मिला पोरवाल को सृजनात्मक लेखन, हिंदी भाषा के प्रति समर्पण के लिए ‘ग्लोबल हिंदी गौरव सम्मान २०१९’ तथा नारायण कॉलेज द्वारा ‘श्रेष्ठ हिंदी सेवक २०१९’ से सम्मानित किया गया। डॉ उमिला ने सम्मेलन में ‘वैश्विक धरातल पर हिंदी का स्वरुप और रोजगार’ एवं ’अस्सीयेत्तर हिंदी साहित्य के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न विमर्श’ पर पत्रवाचन किया।

Home / Bangalore / बाल वैज्ञानिकों का रोबोट मोड्यूल प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो