बेंगलूरु. साध्वी पुण्ययशा ठाणा-4 का इस वर्ष का चातुर्मास राजराजेश्वरी नगर में होगा। इसकी घोषणा के साथ ही चातुर्मास की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सभा भवन में राजाराजेश्वरी नगर की सभी संघीय संस्थाओं के साथ चातुर्मास कार्य योजना बनाने को लेकर बैठक हुई। तेरापंथ युवक परिषद एवं महिला मंडल के अध्यक्षों ने पूर्ण सहयोग […]
बेंगलूरु. साध्वी पुण्ययशा ठाणा-4 का इस वर्ष का चातुर्मास राजराजेश्वरी नगर में होगा। इसकी घोषणा के साथ ही चातुर्मास की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सभा भवन में राजाराजेश्वरी नगर की सभी संघीय संस्थाओं के साथ चातुर्मास कार्य योजना बनाने को लेकर बैठक हुई। तेरापंथ युवक परिषद एवं महिला मंडल के अध्यक्षों ने पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। तेरापंथी सभा, आर.आर. नगर के अध्यक्ष राकेश छाजेड़ ने अपनी टीम के साथ बेंगलूरु-पुणे हाईवे पर हाट्टटारगी गांव में विराजित साध्वीवृंदों के दर्शन किए। वापसी में सदस्याें ने हुब्बल्ली में विराजित मुनि पुलकित कुमार के दर्शन किए एवं राजराजेश्वरी नगर पधारने की विनती की। इस मौके पर सभा के प्रथम अध्यक्ष कमल सिंह दुगड़, उपाध्यक्ष राजेश छाजेड़, मंत्री गुलाब बांठिया एवं सुशील भंसाली आदि मौजूद थे।