23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साध्वी का शिरूर में चातुर्मास प्रवेश

अनेक प्रान्तों से श्रद्धालुओं, जैन कॉन्फ्रेंस पदाधिकारियों ने भाग लिया

2 min read
Google source verification
jain sadhvi

साध्वी का शिरूर में चातुर्मास प्रवेश

बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चिकपेट शाखा के तत्वावधान में साध्वी रिद्धिमा आदि ठाणा-6 का गुरुवार को शिरूर में चातुर्मास प्रवेश हुआ।
चिकपेट शाखा के महामंत्री गौतमचंद धारीवाल ने बताया कि इस अवसर पर महाराष्ट्र सहित अनेक प्रान्तों के विभिन्न छोटे बड़े उप नगरों से श्रद्धालुओं, जैन कॉन्फ्रेंस के अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभा में अनेक वक्ताओं ने भावनाएं व्यक्त की। इस दौरान प्रकाश धारीवाल ने सभागार का शुभारंभ किया। स्थानीय संघ के पदाधिकारियों ने बाहर से आए समाज के विशिष्ट लोगों का सत्कार किया।
मंत्र जाप जीवन के लिए वरदान
बेंगलूरु. मामूलपेट जैन मंदिर में आचार्य महेंद्र सागर सूरि ने कहा कि रोग सोग उपाधि से छूटने की औषधि मंत्र जाप है। मंत्रों में सिरमौर परमेष्ठि मंत्र है। अन्य सभी मंत्र इस परमेष्ठि मंत्र का ही हिस्सा है। मंत्र जाप जीवन के लिए वरदान हैं, इनसे भी दुर्भाग्य का अस्त और सौभाग्य का उदय होता है।
उन्होंने कहा कि यू तो हर शब्द मंत्र रुप और शक्ति पुंज है ही किंतु उसमें भी किन्हीं पूज्य परम पावन आत्माओं, महापुरुषों के नाम होने से उन महापुरुषों के प्रति हमारी श्रद्धा और भक्ति का भाव अपने से उन शब्दों की ताकत और भी बढ़
जाती है।
रैली में बताए सड़क सुरक्षा के नियम
मंड्या. किकेरी गांव में सरकारी पीयूसी कॉलेज के विद्यार्थियों को गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। रैली में विद्यार्थियों ने हेलमेट पहनने, लाल सिगनल पर रुकने, वाहन को धीमी गति से चलाने सहित अन्य सड़क सुरक्षा नियम की तख्तियो को हाथों में थामकर लोगों को संदेश दिया। रैली में स्कूल के शिक्षक सिदराज, गोविन्द गौड़ा, मंजूनाथ सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया।
महिलाओं को दी सिलाई मशीन
मंड्या. कोत्ताती गांव में तुबिनकेरे जिला पंचायत सदस्य रामलिगु गौड़ा ने 15 महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की। गौड़ा ने बताया कि इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। कार्यक्रम में एन सुजाता गौड़ा, दोड्डाया, चनेगौड़ा आदि मौजूद थे।
साधारण सभा 22 को
बेंगलूरु. सिद्धार्थ सांस्कृतिक परिषद की वार्षिक साधारण सभा 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे आरटी नगर स्थित बिहार भवन में होगी। यह जानकारी महासचिव अरुण झा ने दी।