संवाददाता सम्मेलन
बेंगलूरु. अखिल भारतीय संत समिति ने राज्य सरकार से धर्मांतरण विरोधी और गोहत्या विरोधी कानून को जारी रखने का आग्रह किया। समिति ने कहा कि यह कानून सनातन हिंदू धर्म समुदाय की भावनाओं और विश्वास की रक्षा करने और समुदाय के पोषित मूल्यों को संरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
संवाददाता सम्मेलन में समिति के प्रदेश अध्यक्ष ओम विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि यह कानून हमारी सामूहिक आकांक्षाओं और इससे जुड़े सिद्धांतों से मेल खाते हैं जो हमें प्रिय हैं।कानून में सनातन हिंदू धर्म समुदाय की ओरसे गायों को दी जाने वाली पवित्रता और श्रद्धा को स्वीकार करते हैं। गायों को पवित्रता, जीविका और आध्यात्मिक महत्व का प्रतिनिधित्व करने वाला पवित्र प्राणी माना गया है। समिति राज्य सरकार से धर्मांतरण विरोधी और गोहत्या विरोधी विधेयकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ रहने का आग्रह करती है। इस अवसर पर समिति के महासचिव स्वामी ईश्वर गुरु, संगठन सचिव डॉ. परमात्मा, कोषाध्यक्ष चामुंडेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।