18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस चलाएगी ‘भाजपा से बेंगलूरु को बचाओ ‘अभियान

सिद्धरामय्या ने ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस की जीत के कारण बेंगलूरु भाजपा नेताओं की लूट से बच गया।

2 min read
Google source verification
Modi is not eligible for the PM post : Siddaramaiah

Save bangalore from BJP: Siddaramaiah

बेंगलूरु. भाजपा के बेंगलूरु बचाओ अभियान के जवाब में कांग्रेस शीघ्र 'भाजपा से बेंगलूरु बचाओ' अभियान चलाएगी। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने यह बात कही। रविवार को तुमकूरु जिले के कोरटगेरे विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस की जीत के कारण बेंगलूरु भाजपा नेताओं की लूट से बच गया। सत्ता में रहते हुए लूट तथा भ्रष्टाचार को छोड़ दूसरा कोई काम नहीं करने वाले भाजपा नेताओं को आज सत्ता से बेदखल होने के बाद बेंगलूरु शहर की चिंता सता रही है। राज्य की जनता ने भाजपा का भ्रष्ट शासन देख लिया है लिहाजा राज्य की जनता भाजपा को सत्ता सौंपने की गलती दूसरी बार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा से राज्य को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। जद (ध) के नेता कुमारस्वामी के बयान पर टिप्पणी से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जद (ध) की राजनीतिक शक्ति की वास्तविकता जानती है। सीएम ने कहा कि अगले चुनाव में कोरटगेरे विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.जी.परमेश्वर की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि परमेश्वर की जीत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की जीत होगी और राहुल की जीत मेरी जीत होगी। सिद्धरामय्या ने कहा कि वे और परमेश्वर भाई-भाई है। सिद्धू ने शाम में बेंगलूरु के विधानसौधा में में पूर्व मुख्यमंत्री के सी रेड्डी व संत कनक दास की प्रतिमा का अनावरण किया।
ज्ञात हो कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जहां अपने काम के बलबूते प्रदेश में दूबारा सत्ता पर काबिज होने के ख्वाज देख रही हैं वहीं बीजेपी कांग्रेस के शासन काल में भ्रष्टाचार को मुख्यमुद्दा बनाकर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने की पूरी कोशिश कर रही है। इसके लिए प्रदेश की बीजेपी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदरवार बी.एस.यद्युरप्पा जहां लगातार मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को कमीशन की सरकार कहकर जनता का ध्यान भ्रष्टाचार की तरफ दिखा रहे हैं वहीं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी के नेृतृत्व में कांग्रेस पर लगातार हमला कर रही है।