
सिपाही पति गया ड्यूटी पर तो पत्नी गई एसआई के घर, फिर ऐसा हुआ कि...
शराबखोरी के दौरान घर में आग लगी, दस दूसरे मकान भी प्रभावित
बेंगलूरु. बल्लारी में एक सहकर्मी की पत्नी के साथ संबंध रखना एक पुलिस अधिकारी को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब उनकी फेंकी सिगरेट और शराब से घर में आग लग गई और पूरी कॉलोनी के दस अन्य मकान भी उसके साथ आग से प्रभावित हुए। घटना के बाद पुलिस उपनिरीक्षक और उसकी कथित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरलेस विभाग में कार्यरत एसआइ किरण सम्राट गांधी नगर स्थित पुलिस कॉलोनी में रहता है। उसके पड़ोस में रहने वाले एक सिपाही की पत्नी के साथ अंतरंग संबंध थे। जब सिपाही काम पर जाता था, तो उसकी पत्नी किरण से मिलने पहुंच जाती थी। पिछले दो दिन से महिला एसआइ किरण के घर पर ही थी।
जबकि उसका पति उसे हर जगह तलाश करता रहा और हार कर गांधी नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । उधर किरण ने प्रेमिका को खुश करने के लिए घर पर पार्टी की। दोनों नशे में धुत थे और घर में शराब की बोतलें और सिगरेट के टुकड़े चारों तरफ फेंक रखे थे। इसी दौरान फर्नीचर में आग लग गई और कॉलोनी के दस मकानों को चपेट में ले लिया।
पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। अग्निशमन बल ने चार दमकलों के साथ घटना स्थल पहुंच कर आग बुझाई। जब उन्होंने कमरे से किरण और उसकी प्रेमिका को निकाला, तभी सबको उनके बारे में भी पता चल गया। पड़ोसियों ने उनके खिलाफ गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज करार्ई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बल्लारी क्षेत्र के पुलिस आयुक्त एस.मुरुगन ने किरण को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। कॉलोनी के दस मकानों को नुकसान होने पर उनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
21 Jul 2018 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
