24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उच्च न्यायालय के सात न्यायाधीशों ने शपथ ली

पांच अस्थाई न्यायाधीश भी

less than 1 minute read
Google source verification
high court

उच्च न्यायालय के सात न्यायाधीशों ने शपथ ली

बेंगलूरु. राज्यपाल वजूभाई वाळा ने शनिवार को यहां उच्च न्यायालय के 7 स्थाई और 5 अस्थायी न्यायाधीशों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अभी तक अस्थाई न्यायाधीश के रूप में कार्यरत न्यायाधीश केंपय्या सोमशेखर, के.एस. मुदगल, श्रीनिवास हरीशकुमार, जॉन माइकल कुन्हा, बीए पाटिल, एनके सुधींद्रराव तथा बी.प्रभाकर शास्त्री ने राजभवन के ग्लास हाउस में आयोजित समारोह में पूर्ण न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।

अस्थायी न्यायाधीश के रूप में ए.जी निजगण्णनवर, एच. पुटट्स्वामी गौडा, पी.जी.मुतालिक, अप्पा साहेब बेल्लुंके, कृष्णन नटराजन ने शपथ ली।

कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी, मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, कानून तथा संसदीय मामलों के मंत्री कृष्ण बैरेगौड़ा उपस्थित थे।

---

विधान सौधा में टीपू जयंती : जमीर अहमद
बेंगलूरु. वक्फ एवं हज मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा कि इस साल भी 10 नवंबर को विधान सौधा के बेंक्वेट हाल में टीपू सुल्तान जयंती मनाई जाएगी।

उन्होंने शनिवार को बताया कि जो टीपू सुल्तान को हिंदू विरोधी बताते हैं, उन्हें श्रीरंगपट्टण और शृंगेरी मठ का दौरा कर इतिहास का अध्ययन करना चाहिए। सभी जिलों और तहसीलों में जयंती मनाई जाएगी।